बिहारी प्रतिभा , महानगरी के रईसजादों पर भाड़ी
शराब बेचने वाली गरीब मां को सलाम, बेटा पहले बना डॉक्टर, फिर IAS-IPS जुलाई 20, 2020 dailybihar 0 Comments Facebook Twitter WhatsApp Email PrintFriendly कभी नहीं देखी पिता की शक्ल, शराब बेचकर मां ने बनाया ऐसा कि पहले IPS फिर IAS बने राजेंद्र देश में तमाम ऐसे लोग हैं जिनकी जिंदगी किसी के लिए भी प्रेरणा का काम कर सकती है। ऐसी ही लाइफ रही है महाराष्ट्र कैडर के आईएएस राजेंद्र भरुड़ की। राजेंद्र ने बचपन की आर्थिक तंगहाली को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। उन्होंने वह मुकाम हासिल किया जिसकी लोग कल्पना ही कर सकते हैं। भील आदिवासी समाज से निकले राजेंद्र भरुड़ पहले IPS अफसर बने फिर आईएएस बनकर देश की सेवा कर रहे हैं। 7 जनवरी 1988 को जन्मे राजेंद्र भारुड़ आदिवासी भील समुदाय के हैं। जब वह गर्भ में थे तभी उनके किसान पिता की मौत हो गई। लोगों ने उनकी मां को गर्भपात की सलाह दी लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। पिता की मौत के बाद 3 बच्चों और घर की जिम्मेदारी उनकी मां पर आ गई। उन्होंने पहले मजदूरी की फिर देसी शराब बेचना शुरू कर दिया। 7 जनवरी 1988 को जन्मे राजेंद्र भारुड़ आदिवासी भील समुदाय के हैं। जब वह ग