Posts
Showing posts with the label Rafael Issues
पाकिस्तान का जेएफ़-17 थंडर ब्लॉक-थ्री लड़ाकू विमान रफ़ाल का मुक़ाबला कर सकेगा? || जेएफ़-17बी पहले से मौजूद जेएफ़-17 से कैसे अलग हैं? || ब्लॉक-थ्री क्या है? || जेएफ़-17 थंडर विमान की तुलना रफ़ाल के साथ करना उचित है? || जेएफ़-17 थंडर की क्षमताएं क्या हैं? || पाकिस्तान ने जेएफ़-17 पर कब काम शुरू किया?
- Get link
- Other Apps
पाकिस्तान का जेएफ़-17 थंडर ब्लॉक-थ्री लड़ाकू विमान रफ़ाल का मुक़ाबला कर सकेगा? सना आसिफ़ डार बीबीसी उर्दू, इस्लामाबाद 1 जनवरी 2021 इमेज स्रोत, AAMIR QURESHI पाकिस्तान वायु सेना के अत्याधुनिक लड़ाकू विमान जेएफ़-17 के ब्लॉक-थ्री की तैयारी शुरू कर दी गई है. जबकि चीन के सहयोग से बने चौदह जेएफ़-17बी विमान पाकिस्तान वायु सेना को सौंप दिए गए हैं. इन विमानों को पाकिस्तान एयरोनॉटिकल कॉम्प्लेक्स (पीएसी) ने तैयार किया है. डबल सीटर जेएफ़-17बी विमान के पाकिस्तान वायु सेना के बेड़े में शामिल होने और जेएफ़-17 ब्लॉक-थ्री का उत्पादन शुरू करने के लिए बुधवार को कामरा एयरबेस में एक समारोह आयोजित किया गया था. जेएफ़-17बी पहले से मौजूद जेएफ़-17 से कैसे अलग हैं? पाकिस्तान वायु सेना के प्रवक्ता अहमर रज़ा ने बीबीसी को बताया कि पाकिस्तान वायु सेना में शामिल होने वाले नए जेएफ़-17बी मॉडल विमान में दो सीटें हैं. इसका इस्तेमाल ज़्यादातर प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा. हालांकि इनमें जो क्षमताएं हैं वो पहले से ही मौजूद जेएफ़-17 विमानों के जैसी ही हैं. विज्ञापन "नए विमानों में मिसाइल और रडार भी पुराने विमानों की तर
राहुल ने कहा, राफ़ेल सौदे में जेल जा सकते हैं मोदी: प्रेस रिव्यू
- Get link
- Other Apps
News हिंदी BBC News हिंदी Navigation सेक्शन इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राफ़ेल मामले में जेल जा सकते हैं. यह कहना है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का. हिंदुस्तान टाइम्स में एक्सक्लूसिव ख़बर के तौर पर इसे प्रकाशित किया है. अखबार लिखता है कि शुक्रवार को सूरत से बेलगाम की हवाई यात्रा के दौरान 'हिन्दुस्तान' से एक्सक्लूसिव बातचीत में राहुल गांधी ने पहली बार यह दावा किया. हिंदुस्तान दैनिक के संवाददाता ने राहुल गांधी से पूछा कि ''प्रधानमंत्री ने अपने इंटरव्यू में मुझसे कहा था कि मैंने तो राफ़ेल के मामले में सारी बातों का जवाब दे दिया है. आप लोग उनसे (राहुल गांधी) यह क्यों नहीं पूछते कि उनके आरोप का प्रमाण क्या है? अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी राफ़ेल सौदे की वैधता पर मुहर लगा दी है. इस संबंध में आप क्या कहेंगे?'' विज्ञापन इस सवाल पर राहुल गांधी का जवाब था, '''हिंदू&