Posts

Showing posts with the label Arresting for Jay sri ram slogans

महिला की चप्पलों से पीटाई कर जबरन लगवाए जय श्री राम के नारे, पुलिस अधिकारी के मोबाइल से विडियो वायरल !

Image
Top Stories Share Article Comments MENU Posted by Subhani   on Jun 02, 2019, 10:59 AM IST Khaas Khabar 2 यूपी के फतेहपुर जिले में एक दुकान के पास बैठी महिला की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें लाल रंग की गले में तौलिया लपेटे दबंग एक महिला की चप्पलों से पिटाई करता नजर आ रहा है। पीड़ित महिला को जबरन जयश्रीराम बोलने के लिए मजबूर किया जा रहा है। खास बात यह है कि 20-25 लोग दबंग को महिला की पिटाई करने के लिए उकसा रहे थे। यह वीडियो जाफरगंज के सीओ श्रीपाल यादव के सरकारी मोबाइल से वायरल हुआ है। इस मामले में एसपी कैलाश नाथ सिंह ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है। वीडियो में देखा सकता है कि, मौके पर 20-25 लोग खड़े हैं। जिनमें कुछ भगवावेशधारी भी हैं, जो युवक को महिला की पिटाई करने के लिए उत्तेजित कर रहे हैं। भीड़ में शामिल किसी व्यक्ति के कहने पर युवक महिला को जयश्रीराम कहते हुए पीट रहा है। चर्चा यह भी है कि, भगवाधारियों ने युवक व महिला को एक साथ पकड़ा। इसके बाद भीड़ ने युवक से ही महिला को चप्पल मरवाए गए। जाफरगंज सीओ श्

जय श्रीराम के नारे से फिर भड़कीं ममता, सात हिरासत में

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट SANJAY DAS पश्चिम बंगाल में पुलिस ने मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी के काफिले के सामने जय श्रीराम का नारा लगाने के आरोप में कम से कम सात लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें से दो युवकों को मुख्यमंत्री का काफिला रोकने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. जगद्दल थाने के एक अधिकारी ने बताया, "दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. बाकियों से भी पूछताछ के बाद उनके बारे में फ़ैसला किया जाएगा." यह घटना गुरुवार को उस समय हुई जब ममता बनर्जी तृणमूल के एक धरना कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तर 24-परगना ज़िले के नैहाटी जा रही थीं. इससे पहले मेदिनीपुर ज़िले में भी ममता के काफिले के गुजरते समय जय श्रीराम का नारा लगाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. ममता के नैहाटी जाते समय भाटपाड़ा के पास काकीनाड़ा जूट मिल के सामने सड़क के किनारे जु