Posts

Showing posts with the label Tractor Rally || Farmers Protest ||Delhi Violence ||Laal Qila

किसान आंदोलन: ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर इतने 'कांटे' कि एंबुलेंस को भी रास्ता नहीं

Image
  ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए प्रशासन ने काफ़ी तैयारियां कर ली हैं. रास्तों पर बैरिकेड और कंटीले तार लगा दिए गए हैं इस वजह से एंबुलेस को भी रास्ता नहीं मिल रहा. गाज़ीपुर पॉर्डर पर मौजूद बीबीसी के सहयोगी समीरात्मज मिश्र बता रहे हैं हाल. कैमरा: पीयूष नागपाल (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप  यहां क्लिक  कर सकते हैं. आप हमें  फ़ेसबुक ,  ट्विटर ,  इंस्टाग्राम  और  यूट्यूब  पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.) https://www.bbc.com/hindi/media-55906421

दिल्ली हिंसा के साजिशकर्ताओं को पहचानिए ? वायरल वीडियो से खुलासा

Image
  https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2929883217245330&id=100006710409681

हिंसा के बाद लाल क़िले पर भारी सुरक्षा इंतज़ाम

Image
  Reuters Copyright: Reuters दिल्ली में मंगलवार को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान आंदोलनकारी भीड़ में से कुछ लोग लाल किले की प्राचीर पर चढ़ गए थे. जिसके बाद से ही वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इस बीच दिल्ली मेट्रो ने लाल क़िला मेट्रो स्टेशन और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन को आज बंद रखने का घोषणा की है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की ख़बर के मुताबिक़, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने एक आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक़ लाल क़िला 27 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक बंद रहेगा. हालांकि लाल क़िले को बंद क्यों किया गया है, उस कारण का उल्लेख नहीं किया गया है. लेकिन इससे पहले 6 जनवरी और 18 जनवरी को आदेश जारी करके लाल क़िले को 19 से 22 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया था. यह आदेश बर्ड फ़्लू को लेकर जारी किया गया था. पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि 26 जनवरी को लाल क़िला परिसर में हुई हिंसा के बाद, एएसआई ने नुकसान का जायज़ा लेने के लिए फाटकों को बंद रखने का निर्णय लिया है. Social embed from twitter