News हिंदी BBC News हिंदी Navigation सेक्शन 4 घंटे पहले इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए दिल्ली के चिड़ियाघर में एक आदमी शेर के बाड़े में कूद गया. पुलिस के मुताबिक़ इस शख़्स का नाम रेहान ख़ान है और वो बिहार के रहने वाले हैं. रेहान की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई गई है. बाड़े में मौजूद शेर रेहान के क़रीब आया और फिर उन्हें गले लगाने लगा. Source----- https://www.bbc.com/hindi/media-50087360
सच का साथी