Posts

Showing posts with the label Musalman

वह तो बस मुसलमानों से डरता था .... जरूर सुनें ....

Image
#वो_मुसलमानों_से_बहुत_डरता_था वो मुसलमानों से बहुत डरता था हालांकि उसे शाहरुख़ खान बहुत पसंद था उसके गालों में घुलता डिम्पल और उसकी दीवाली की रिलीज़ हुई फ़िल्में भी दिलीप कुमार यूसुफ़ है, वो नहीं जानता था उसकी फिल्में भी वो शिद्दत से देखता था  वो उनसे नहीं डरता था बस मुसलमानों से डरता था वो इंतज़ार करता था आमिर की क्रिसमस रिलीज़ का और सलमान की ईदी का गर जो ब्लैक में भी टिकट मिले तो सीटियाँ मार कर देख आता था  वो उनसे नहीं डरता था बस मुसलमानों से डरता था वो मेरे साथ इंजीनियर बना विज्ञान में उसकी दिलचस्पी इतनी कि कहता था कि अब्दुल कलाम की तरह मैं एक वैज्ञानिक बनना चाहता हूँ  और देश का मान बढ़ाना चाहता हूँ वो उनसे नहीं डरता था बस मुसलमानों से डरता था वो क्रिकेट का भी बड़ा शौक़ीन था ख़ासकर मंसूर अली खान के नवाबी छक्कों का मोहोम्मद अज़हरुद्दीन की कलाई का ज़हीर खान और इरफ़ान पठान की लहराती हुए गेंदों का कहता था कि ये सारे जादूगर हैं ये खेल जाएं तो हम हारें कभी न पाकिस्तान से वो उनसे नहीं डरता था बस मुसलमानों से डरता था वो नरगिस और मधुबाला के हुस्न का मुरीद था उन्हें वो

जब हमारी रोजमर्रा की ज़िन्दगी में मिलने वाले लोग "हिन्दू" या "मुसलमान" नहीं होते तो फिर क्या वजह है कि "चुनाव" आते ही हम "हिन्दू" या "मुसलमान" हो जाते हैं ?

Farhad Khan एक आम आदमी सुबह जागने के बाद सबसे पहले टॉयलेट जाता है, बाहर आ कर साबुन से हाथ धोता है, दाँत ब्रश करता है, नहाता है, कपड़े पहनकर तैयार होता है, अखबार पढता है, नाश्ता करता है, घर से काम के लिए निकल जाता है, बाहर निकल कर रिक्शा करता है, फिर लोकल बस या ट्रेन में या अपनी सवारी से ऑफिस पहुँचता है, वहाँ पूरा दिन काम करता है, साथियों के साथ चाय पीता है, शाम को वापिस घर के लिए निकलता है, घर के रास्ते में एक सिगरेट फूँकता है, बच्चों के लिए टॉफी, बीवी के लिए मिठाई वगैरह लेता है, मोबाइल में रिचार्ज करवाता है, और अनेक छोटे मोटे काम निपटाते हुए घर पहुँचता है, अब आप बताइये कि उसे दिन भर में कहीं कोई "हिन्दू" या "मुसलमान" मिला ? क्या उसने दिन भर में किसी "हिन्दू" या "मुसलमान" पर कोई अत्याचार किया ? उसको जो दिन भर में मिले वो थे.. अख़बार वाले भैया, दूध वाले भैया, रिक्शा वाले भैया, बस कंडक्टर, ऑफिस के मित्र, आंगतुक, पान वाले भैया, चाय वाले भैया, टॉफी की दुकान वाले भैया, मिठाई की दूकान वाले भैया.. जब ये सब लोग भैया और मित्र हैं तो