Posts

Showing posts with the label On_PulwamaAttack#Prakash_Javdekar#BollywoodDirector_Onir

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- पिछले 6 साल में नहीं हुआ एक भी बम धमाका, तो बॉलीवुड डायरेक्टर ने दिलाई 'पुलवामा' की याद

Image
  बॉलीवुड   Written by  Pratibha Gaur बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर (Onir) ने हाल ही में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javdekar) के उस बयान को लेकर तंज कसा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पिछले 6 साल से देश में कोई भी बॉम्ब ब्लास्ट नहीं हुआ है. Updated : March 08, 2020 08:40 IST प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javdekar) के ट्वीट पर ओनिर (Onir) ने किया रिएक्ट खास बातें प्रकाश जावड़ेकर पर बॉलीवुड डायरेक्टर ने साधा निशाना ट्वीट कर यूं कसा तंज प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि 6 साल में नहीं हुआ एक भी धमाका नई दिल्ली:  केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javdekar) ने हाल ही में कहा कि पिछले 6 साल से एक भी बम धमाका नहीं हुआ. उनके इस बयान को लेकर अब ट्विटर पर लगातार रिएक्शन आ रहे हैं. प्रकाश जावड़ेकर के इस बयान को लेकर बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर (Onir) ने भी रिएक्ट किया है. उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ओनिर ने ट्वीट करते हुए केंद्रीय मंत्री को पुलवामा (Pulwama Attack) में हुए बम धमाके की याद दिलाते हुए कहा, "क्या पुलवामा देश