Posts

Showing posts with the label Actor Ezaz Khan

कोरोना की दूसरी लहर में भारतीयों के लिए दुआएं कर रहे थे पाकिस्तानी: स्टडी

Image
  BBC News , हिंदी सामग्री को स्किप करें सेक्शन होम पेज कोरोनावायरस भारत विदेश मनोरंजन खेल विज्ञान-टेक्नॉलॉजी सोशल वीडियो विज्ञापन गीता पांडे बीबीसी न्यूज़, दिल्ली इमेज स्रोत, GETTY IMAGES भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्तों की झलक सोशल मीडिया पर दिखना कोई आश्चर्य की बात नहीं. लेकिन अप्रैल महीने के अंत में जब भारत कोरोना महामारी की दूसरी लहर में घिरा था, तब सीमा पार के लोग भी #IndiaNeedsOxygen और #PakistanStandsWithIndia के साथ सोशल मीडिया पर भारत के लिए दुआएं माँग रहे थे. हालांकि जानकारों का कहना है कि समर्थन में दिखने वाले हैशटैग के साथ ज़रूरी नहीं कि सकारात्मक ट्वीट ही किया गया हो. कई यूज़र इन्हें 'हाईजैक' कर इनका इस्तेमाल ट्रोलिंग से लेकर किसी क्रिकेटर या बॉलीवुड स्टार को जन्मदिन की बधाई देने के लिए भी करते हैं. इमरान बोले, कश्मीर में 370 पर पीछे हटे भारत, तभी होगी बात संगीत और क्रिकेट के 'ख़ान' आपस में कैसे दोस्त थे? लेकिन आर्टिफ़िशियल इंटेलीजेंस की मदद से की कई एक स्टडी में पता चला है कि 21 अप्रैल से लेकर 4 मई तक किये गए ऐसे ज़्यादातर ट्वीट्स में सकारात्मक

एजाज़ खान को मुंबई पुलिस ने किया गि’रफ़्तार ।

Image
जाते जाते बोले ग़रीबों मज़दूरों को पहले की तरह राशन और खाना….     Team Rn     1 hour ago    1 min read Maharashtra -सोशल मीडिया पर काफ़ी ऐक्टिव रहने वाले ऐक्टर  एजाज़ खान  को आज फिर खार पुलिस ने गि’रफ़्तार कर लिया है।एजाज़ खान की गि’रफ़्तारी की वजह आ’पत्तिजनक बयान बताया जा रहा है जो एजाज़ द्वारा जारी किए गए किसी लाईव विडियो में दिया गया है।एजाज़ को आज शाम उनके घर आकर खार पुलिस उन्हें लेकर खार पुलिस स्टेशन गयी और वहाँ इसकी वजह बताई गयी की मामला आपत्तिजनक बयान देने का है।जिसके अंतर्गत आगे कार्यवाही की तैयारी करेगी पुलिस। आपको बता दें की एजाज़ खान लॉकडाउन के चलते पहले दिन से अपनी एनजीओ  Allah Ke Bandey  के माध्यम से मुंबई के कई इलाक़ों में लगातार राशन और खाना बाँट रहे हैं और इस दौरान वो मीडिया और सत्ताधारी नेताओं द्वारा त’बलीग जमात के बहाने पूरे मु’स्लिम समुदाय को निशाना बनाने और को’रोना का ज़िम्मेदार बताने की वजह से नाराज़ थे जिसे वो अपने फ़ेसबुक पेज या ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दर्ज करवा रहे थे लेकिन ग़ौर करने वाली बात ये है की ग़रीब मज़दूरों में राशन और