बीजेपी उम्मीदवार की गाड़ी से EVM बरामद हो और चुनाव आयोग जिम्मेवार न हो क्या ये बात मुमकिन है ?
असम विधानसभा चुनावः बीजेपी उम्मीदवार की कार में ईवीएम मिलने से बवाल, चार अधिकारी निलंबित दिलीप कुमार शर्मा बीबीसी हिंदी के लिए, गुवाहाटी से 7 घंटे पहले इमेज स्रोत, AFP असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए गुरुवार को वोटिंग के दौरान हुई हिंसक घटनाओं की बात सामने आई है. लेकिन सबसे ज़्यादा विवाद उठ खड़ा हुआ है 'बीजेपी विधायक के निजी वाहन' से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम बरामद होने के मामले से. ईवीएम बरामद होने के मामले को लेकर राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने चार मतदान अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. चुनाव आयोग ने ईवीएम विवाद को देखते हुए राताबाड़ी सीट के एक मतदान केंद्र में नए सिरे से मतदान कराने का आदेश दिया है. असम जाकर अमित शाह ने सीएए-एनआरसी का ज़िक्र क्यों नहीं किया? बीजेपी का असम के लिए वादा- 'करेक्ट एनआरसी', मुफ्त शिक्षा और नौकरियां इमेज स्रोत, DILIP SHARMA/BBC इमेज कैप्शन, बीजेपी विधायक जिनकी पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड गाड़ी में ईवीएम मिलने का ये मामला है क्या है मामला? दरअसल एक अप्रैल को 39 सीटों के लिए