Posts

Showing posts with the label #Meghalaiy_SilongViolence_CAAprotest

मेघालय: CAA के ख़िलाफ़ प्रदर्शन के दौरान हिंसा में दो की मौत, तनाव और कर्फ़्यू

Image
सलमान रावी बीबीसी संवाददाता इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट DAVID/BBC मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन में हुई झड़प के दौरान दो व्यक्तियों की मौत हो गई है. इसके बाद शहर में कर्फ़्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है. शनिवार की सुबह शिलॉन्ग के बड़ा बाज़ार इलाके में खासी छात्र संघ (केएसयू) के सदस्यों और ग़ैर-आदिवासी समूहों के बीच झड़प हुई जिसमें दोनों व्यक्तियों की मौत हुई. इनमें से एक मृतक की पहचान खासी यूनियन के नेता के तौर पर हुई है. ये झड़प नागरिकता संशोधन क़ानून (सीएए) और इनर लाइन परमिट (आईएलपी) के मुद्दे पर निकाले जा रहे एक जुलूस के दौरान हुई. विज्ञापन झड़प के दौरान हुई चाकूबाजी में कम से कम छह लोग घायल भी हो गए हैं. फ़िलहाल वहां स्थिति बहुत तनावपूर्ण है. इमेज कॉपीरइट DAVID/BBC प्रवासियों को बनाया जा रहा निशाना जुलूस में स्थानीय लोगों ने प्रवासियों को निशाना बनाया. इस घटनाक्रम के बाद व