Posts

Showing posts with the label #BiharKhagadiaCrime

#BiharCrime - जानें कहाँ हुई टीचर की हत्या और #RJD नेता घायल ?

Image
  बिहार क्राइम: खगड़िया में दिनदहाड़े टीचर की गोली मारकर हत्या, RJD नेता भी हुए घायल खगड़िया हिन्दुस्तान टीम Last Modified: Wed, Mar 31 2021. 10:49 AM IST     बिहार के खगड़िया जिले में बुधवार को दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने प्राइवेट स्कूल के टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों द्वारा की गई गोलीबारी में स्थानीय राजद नेता साकेत सिंह गुड्डु (42 वर्ष) भी घायल हो गए। घायल अवस्था में राजद नेता को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनको रेफर कर दिया गया। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार चुनावी रंजिश के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया है। मृतक शिक्षक की पहचान नृपेन्द्र कुमार सिंह (45 वर्ष) के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है।  https://www.livehindustan.com/bihar/story-bihar-crime-teacher-shot-dead-in-broad-daylight-in-khagaria-rjd-leader-also-injured-3945936.html