Posts

Showing posts with the label Rapist Priest

Pujari ki Aisi harkat ....

Image
 

एक पुजारी के पाप ! तीन सगी बहनों के साथ बारी बारी से .....

Image
पूजा के बहाने पुजारी ने तीन बहनों को बारी-बारी से कमरे में बुलाया और रेप किया मध्य प्रदेश का सतना ज़िला. यहां एक कस्बा है मैहर. पहाड़ी पर स्थित देवी के मंदिर के लिए काफी फेमस है. धार्मिक स्थल है. लोग बड़ी आस्था लेकर जाते हैं. सोचते हैं कि हर इच्छा पूरी हो जाएगी. पवित्र नगरी कहलाती है. अब इसी पवित्र नगरी से तीन सगी बहनों के रेप की खबर आई है. रेप का आरोप मैहर के ही एक पुजारी पर लगा है. आज तक के रिपोर्टर रवीश पाल सिंह ने हमें इस मामले जानकारी दी. बताया कि मैहर के एक परिवार में तीन सगी बहनें हैं. इस परिवार को कहीं से पता चला कि तीनों बेटियों को ‘काल सर्प दोष’ है. दोषों पर विश्वास करने वालों का कहना है कि इस दोष की वजह से इंसान खुश नहीं रह पाता. परेशानी ही परेशानी आती है. इसलिए जब इस परिवार को बेटियों की कुंडली में ‘काल सर्प दोष’ के होने का पता चला, तो पूजा-पाठ कराने का फैसला किया. एक पुजारी से बात की. पूजा के लिए तारीख निर्धारित की. 9 दिसंबर की सुबह पूजा होनी थी. पुजारी टाइम पर पहुंच गए. घर का एक कमरा पसंद किया. वहां पर पूजा का सारा सामान सजाया. घर के सारे लोगों को कमरे से बाहर किया