BBC News, हिंदी सामग्री को स्किप करें सेक्शन होम पेज भारत बिहार विधानसभा चुनाव विदेश हेल्थ मनोरंजन करियर फ़ाइनेंस खेल विज्ञान-टेक्नॉलॉजी सोशल वीडियो पॉडकास्ट देवबंद में तालिबान के मंत्री के स्वागत पर बहस, दारुल उलूम के प्रिंसिपल मौलाना मदनी ने दिया जवाब इमेज स्रोत, darululoom इमेज कैप्शन, 11 अक्तूबर को दारुल उलूम देवबंद के प्रिंसिपल मौलाना अरशद मदनी तालिबान के विदेश मंत्री अमीर ख़ान मुत्तक़ी का स्वागत करते हुए ....में Author, रजनीश कुमार पदनाम, बीबीसी संवाददाता 17 अक्टूबर 2025 अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान सरकार के विदेश मंत्री अमीर ख़ान मुत्तक़ी 11 अक्तूबर को दारुल उलूम देवबंद गए थे. देवबंद उत्तर प्रदेश में सहारनपुर ज़िले का एक शहर है और दारुल उलूम का मतलब होता है- तालीम हासिल करने की जगह. भारत में दारुल उलूम के हज़ारों मदरसे हैं और मौलाना अरशद मदनी इन मदरसों के प्रिंसिपल हैं. दारुल उलूम ही इन मदरसों का सिलेबस तय करता है और धर्म से जुड़े मामलों की व्याख्या भी करता है. बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के मदरसों में भी दारुल उलूम का पाठ्यक्रम चलता है. जब मुत्तक़ी यहाँ पहुँ...
सच का साथी