दलित दादी-पोते की थाने के अंदर पिटाई वाले वायरल वीडियो का क्या है सच?
BBC News, हिंदी सामग्री को स्किप करें सेक्शन होम पेज भारत विदेश मनोरंजन खेल विज्ञान-टेक्नॉलॉजी सोशल वीडियो पॉडकास्ट मध्य प्रदेश में दलित दादी-पोते की थाने के अंदर पिटाई वाले वायरल वीडियो का क्या है सच? इमेज स्रोत, Vishnukant Tiwari ....में Author, विष्णुकांत तिवारी पदनाम, बीबीसी संवाददाता, भोपाल से 29 अगस्त 2024 मध्य प्रदेश में इन दिनों एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में थाने के अंदर 55 साल की एक दलित महिला और उनके नाबालिग़ पोते को दरवाज़ा बंद करके पीटा जा रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर से प्रदेश की क़ानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि वीडियो के वायरल होने के बाद ये पता चला कि वीडियो पिछले साल अक्तूबर का है और घटना जीआरपी थाना कटनी में हुई थी. साथ ही ये भी पता चला है कि वीडियो में पिटाई करती दिख रही महिला जीआरपी थाने की तत्कालीन प्रभारी अरुणा वहाने हैं. मध्य प्रदेश पुलिस ने इस वीडियो को लेकर चर्चा शुरू होने के बाद इस मामले की जाँच डीआईजी रैंक के अधिकारी से कराने की बात कही है. वहीं जबलपुर के रेलवे एसपी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर बताया है कि वीडियो में द