कोरोना वायरस: दिसंबर में ही शुरू हो चुका था फ्रांस में संक्रमण
Accessibility links सामग्री को स्किप करें Accessibility Help खोजें News हिंद BBC News हिंदी Navigation सेक्श कोरोना वायरस: दिसंबर में ही शुरू हो चुका था फ्रांस में संक्र इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger इस पोस्ट को शेयर करें Twitter साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट AFP पेरिस में 27 दिसंबर को एक मरीज़ को निमोनिया हुआ था लेकिन उनके डॉक्टर का कहना है कि वास्तव में वो मरीज़ कोरोना वायरस से संक्रमित थे. पेरिस के एविसेन और जीन-वर्डियर अस्पताल के डॉक्टर इवेंस कोहेन ने फ्रांस की मीडिया को बताया है कि उस वक्त लिए गए स्वैब की हाल में कोरोना के लिए जांच की गई है. ये रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके पता चलता है कि वो मरीज़ कोरोना से संक्रमित थे. 50 साल से ज्यादा उम्र के ये मरीज़ पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. उनका कहना है कि उन्हें नहीं पता कि उन्हें ये संक्रमण कहाँ से हुआ. वो कभी भी किसी संक्रमित जगह पर नहीं गए थे. अब तक की जानकारी के अनुसार यह माना जा रहा है कि