Skip to main content

कोरोना वायरस: दिसंबर में ही शुरू हो चुका था फ्रांस में संक्रमण





फ्रांसइमेज कॉपीरइटAFP

पेरिस में 27 दिसंबर को एक मरीज़ को निमोनिया हुआ था लेकिन उनके डॉक्टर का कहना है कि वास्तव में वो मरीज़ कोरोना वायरस से संक्रमित थे.
पेरिस के एविसेन और जीन-वर्डियर अस्पताल के डॉक्टर इवेंस कोहेन ने फ्रांस की मीडिया को बताया है कि उस वक्त लिए गए स्वैब की हाल में कोरोना के लिए जांच की गई है. ये रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके पता चलता है कि वो मरीज़ कोरोना से संक्रमित थे.
50 साल से ज्यादा उम्र के ये मरीज़ पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. उनका कहना है कि उन्हें नहीं पता कि उन्हें ये संक्रमण कहाँ से हुआ. वो कभी भी किसी संक्रमित जगह पर नहीं गए थे.
अब तक की जानकारी के अनुसार यह माना जा रहा है कि पिछले साल दिसंबर के महीने में चीन में कोरोना वायरस संक्रमण की जब शुरुआत हुई थी तो उस वक्त चीन के अलावा कहीं और इसका संक्रमण नहीं पहुँचा था.
अब तक ये माना जा रहा था कि फ्रांस में भी संक्रमण की शुरुआत इसके एक महीने बाद ही हुआ था.
अब तक माना जा रहा था कि फ्रांस में कोरोना के जो पहले मरीज़ मिले थे, उनकी पुष्टि 24 जनवरी को हुई थी.
इनमें से दो चीन के वुहान से लौटे थे और तीसरा उनके ही परिवार से था.

इस मामले के बारे में कैसे पता चला?

डॉक्टर कोहेन ने फ्रेंच ब्रॉडकास्टर बीएफएमटीवी से बातचीत में कहा है कि उन्होंने दिसंबर और जनवरी में हर फ्लू जैसे लक्षण वाले मरीज़ों की फाइल को एक बार फिर खंगाला. उन्होंने 14 मरीज़ों के स्वैब टेस्ट लिए थे.
वो बताते हैं, "हमने फिर से उन स्वैब की जांच की जिनकी जाँच हमने उस वक्त की थी. 14 में से एक मरीज़ कोरोना के टेस्ट में पॉजिटिव आया. कोई गलती न हो इसके लिए हमने इसकी दो बार और जांच की और हर बार इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई."
डॉक्टर कोहेन का कहना है कि उन्होंने नेशनल हेल्थ एजेंसी को इस बारे में बता दिया है और दूसरे वॉयरोलॉजिस्ट को भी उनके अस्पताल में भर्ती रहे लोगों की स्वैब टेस्टिंग फिर से करने की मांग की है.
उन्होंने बताया कि इस हफ्ते के अंत तक पूरी रिपोर्ट आ जाएगी और उसके बाद इंटरनेशनल जर्नल ऑफ एंटीमाइक्रोबिअल एजेंट्स में इसे प्रकाशित किया जाएगा.
https://www.bbc.com/hindi से साभार

भारत में कोरोनावायरस के मामले

यह जानकारी नियमित रूप से अपडेट की जाती है, हालांकि मुमकिन है इनमें किसी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के नवीनतम आंकड़े तुरंत न दिखें.
राज्य या केंद्र शासित प्रदेशकुल मामलेजो स्वस्थ हुएमौतें
महाराष्ट्र145412465583
गुजरात58041195319
दिल्ली4898143164
तमिलनाडु3550140931
राजस्थान3061139477
मध्य प्रदेश2942798165
उत्तर प्रदेश276680250
आंध्र प्रदेश165052436
पश्चिम बंगाल1259218133
पंजाब123312123
तेलंगाना108558529
जम्मू और कश्मीर7263038
कर्नाटक65132127
बिहार5281304
हरियाणा5172546
केरल5004624
ओडिशा169601
झारखंड115273
चंडीगढ़102211
उत्तराखंड60391
छत्तीसगढ़58360
असम43321
हिमाचल प्रदेश41341
लद्दाख41170
अंडमान निकोबार द्वीप समूह33320
पुडुचेरी850
गोवा770
मणिपुर220
मिज़ोरम100


स्रोतः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
10: 34 IST को अपडेट किया गया

कोरोना वायरस के बारे में जानकारी

Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

सिमरन प्रजापति  with  Rekha Vinod Jain  and  4 others Mon  ·  क्या खुब लिखा है किसी ने ... "बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!" न मेरा 'एक' होगा, न तेरा 'लाख' होगा, ... ! न 'तारिफ' तेरी होगी, न 'मजाक' मेरा होगा ... !! गुरुर न कर "शाह-ए-शरीर" का, ... ! मेरा भी 'खाक' होगा, तेरा भी 'खाक' होगा ... !! जिन्दगी भर 'ब्रांडेड-ब्रांडेड' करने वालों ... ! याद रखना 'कफ़न' का कोई ब्रांड नहीं होता ... !! कोई रो कर 'दिल बहलाता' है ... ! और कोई हँस कर 'दर्द' छुपाता है ... !! क्या करामात है 'कुदरत' की, ... ! 'ज़िंदा इंसान' पानी में डूब जाता है और 'मुर्दा' तैर के दिखाता है ... !! 'मौत' को देखा तो नहीं, पर शायद 'वो' बहुत "खूबसूरत" होगी, ... ! "कम्बख़त" जो भी ...

छिनतई होती रही और सामने से चली गई पुलिस.....

 DB Gaya 28.08.23

Magar Momino pe Kushada hain rahen || Parashtish karen Shauq se Jis ki chahein

  करे गैर गर बूत की पूजा तो काफिर  जो ठहराए बेटा खुदा का तो काफिर  गिरे आग पर बहर सिजदा तो काफिर  कवाकिब में मानें करिश्मा तो काफिर  मगर मोमिनो पर कुशादा हैं राहें  परस्तिश करें शौक से जिस की चाहें  नबी को जो चाहें खुदा कर दिखाएं  इमामों का रुतबा नबी से बढ़ाएं  मज़ारों पे दिन रात नजरें चढ़ाएं  शहीदों से जा जा के मांगें दुआएं  न तौहीद में कुछ खलल इससे आये  न इस्लाम बिगड़े न ईमान जाए । ( मुसद्दस हाली ) __________________________________________________ Padhne k baad kya Samjhe ? Agar Gair Boot ki Puja , Murti Puja , Yani ek khuda k Awala ki kisi Dusre ki puja kare to Kafir  Eesha Alaihissalam ko manne wale Agar Ek Allah ki Parastish karne k sath Eesha Alaihissalam ko Khuda maan Liya to  Fir bhi Kaafir  Aag ki sijdah Jisne Kiya wah bhi kaafir ho gaya  Falkiyaat Aur chaand aur sitaron k Wajud ko Allah ka banaya hua n maan kar Sirf Karishma maan liya to bhi Kaafir ... Lekin Musalmano ki Rahen Aasan aur Wasi  kai...