Posts

Showing posts with the label पुलवामाCRPF हमला

क्या ‘लव जिहाद’ पर क़ानून लाने के बहाने

Image
  क्या ‘लव जिहाद’ पर क़ानून लाने के बहाने मुसलमानों के सामाजिक बहिष्कार की साज़िश हो रही है 10:44 PM Nov 13, 2020 | निर्मल चंद्र अस्थाना जब ख़ुद केंद्र सरकार मान चुकी है कि लव जिहाद नाम की कोई चीज़ है ही नहीं, तो फिर कुछ राज्य सरकारों को उस पर क़ानून लाने की क्यों सूझी? (प्रतीकात्मक फोटो: रॉयटर्स) उत्तर प्रदेश ,  हरियाणा  और  कर्नाटक  की सरकारों ने घोषणा की है कि वे ‘लव जिहाद’ पर काबू पाने के लिए कानून लाने जा रही हैं. एक बयान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने तो अजीबोग़रीब  चेतावनी दे डाली  है कि जो लोग ‘छद्म वेश में, चोरी-छुपे, अपना नाम छिपाकर, या अपना स्वरूप छिपाकर बहन, बेटियों की इज्ज़त के साथ खिलवाड़ करते हैं, अगर वे सुधरे नहीं तो ‘राम नाम सत्य है’ की यात्रा अब निकलने वाली है.’ देश में ‘लव जिहाद’ की बात शुरू कैसे हुई 2009 में ‘हिंदूजागृति’ (hindujagruti.org) नाम की वेबसाइट ने दावा किया था कि केरल में मुस्लिम यूथ फोरम नाम के संगठन ने ‘लव जिहाद’ का एक पोस्टर लगवाया है, जिसमें कथित तौर पर हिंदू लड़कियों को ‘प्रेमजाल में फंसा कर’ उनका धर्मांतरण करवाने और फिर उनसे शादी कर लेने की बात की गई

पुलवामा हमले के शहीद बीजेपी के लिए महज़ चुनावी मुद्दा: कांग्रेस

Image
27 फरवरी 2020 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट REUTERS कांग्रेस ने पुलवामा हमला मामले से जुड़ी एक lख़बर को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. पुलवामा हमले की साज़िश रचने के एक अभियुक्त को ज़मानत मिलने की  ख़बर  शेयर करते हुए कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है. इसमें कहा गया है कि 'एनआईए की अक्षमता के कारण पुलवामा के अभियुक्त को ज़मानत मिलना दिखाता है कि आतंकी ख़तरों को लेकर सरकार की कितनी गंभीर है.' आगे लिखा है, "पुलवामा के शहीद बीजेपी के लिए महज चुनावी मुद्दा थे, उनके परिवार सरकार के लिए मायने नहीं रखते." इमेज कॉपीराइट @INCIndia @INCINDIA ख़बर के मुताबिक़, कोर्ट ने यह ज़मानत इसलिए दी क्योंकि मामले की जांच कर रही नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी (NIA) तय समय पर आरोपपत्र दाख़िल नहीं कर पाई. null और ये भी पढ़ें ऋषभ पंत को टीम में जगह क्यों नहीं मिल रही? अंडर-19 वर्ल्ड कप फ़ाइनल: भारत के लिए बांग्ला

विंग कमांडर अभिनंदन की कल होगी पाकिस्तान से रिहाई: इमरान खान

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट PTV पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा कि पकड़े गए भारतीय पायलट को शुक्रवार को भारत को सौंप दिया जाएगा. इमरान ख़ान ने ये घोषणा संसद के संयुक्त सत्र में की. एक दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तान से कहा था कि वो अपने क़ब्ज़े से इंडियन एयर फ़ोर्स के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करे. संसद को संबोधित करते हुए इमरान ख़ान ने कहा, ''हमने भारत को चिट्ठी लिखी कि विदेश मंत्रियों को मिलना चाहिए लेकिन हमें बेहतर जवाब नहीं मिला. हमें लगा कि इसका जवाब इसलिए नहीं आया क्योंकि भारत में चुनाव हैं. इनके चुनावी अजेंडा में हमारे साथ संबंध अच्छे हों, ये है ही नहीं." छोड़िए यूट्यूब पोस्ट BBC News Hindi चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं. पोस्ट यूट्यूब समाप्त BBC News Hindi इमरान  ख़ान  ने कहा- हमें ख़ौफ़ था चुनाव के मद्देनज़र कुछ ना कुछ होगा जिसे भारत चुनाव के लिए इस्तेमाल