Posts

Showing posts with the label Rape News

यूपी: दलित नाबालिग लड़की जिसका दो बार किया गया रेप फिर समाज ने नाम दिया ‘बिन ब्याही मां’

Image
  नीतू सिंह हरदोई से, बीबीसी हिंदी के लिए 7 अगस्त 2021 इमेज स्रोत, NEETU SINGH/BBC सोलह साल की नेहा (बदला हुआ नाम) का दो बार कथित तौर पर रेप और गैंगरेप हुआ, परिवार गर्भपात कराना चाहता था लेकिन क़ानूनन इजाज़त नहीं मिली. पिछले कई महीनों से उनका घर ही उनके लिए क़ैदख़ाने जैसा बन गया है, कुछ दिनों पहले उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया है. जब भी किसी के घर में पहला बच्चा पैदा होता है, घर में जश्न का माहौल रहता है लेकिन नेहा के घर में मातम पसरा है. लोग बधाई नहीं, बल्कि दबे मुंह से ताना मारते हैं. उन्हें एक नया नाम भी मिल गया है, बिन ब्याही मां. नेहा, यूपी के हरदोई ज़िले में कछौना थाना के अंतर्गत आने वाले एक गांव की रहने वाली हैं. यूपी में रेप और बढ़ते अपराध से कटघरे में योगी के रामराज्य का दावा हाथरस 'गैंगरेप': योगी ने कहा, दोषियों को मिले कड़ी से कड़ी से सज़ा नेहा के अनुसार, नवंबर 2020 की एक दोपहर को वो घर में अकेली थीं, तभी पड़ोस के गांव (टिकारी) का एक लड़का (मुख्य अभियुक्त) उन्हें ज़बरदस्ती खींच कर ले गया और ग़लत काम (बलात्कार) किया. ये बात उन्होंने अपनी माँ को भी बताई थी. नेहा का एक

एक चर्चत और हाइप्रोफाइल गैंगरेप कांड के कारण पटना शहर उबाल पर है ।

Image
पटना / गैंगरेप के विरोध में सड़क पर उतरी छात्राएं, चारों आरोपियों को फांसी देने की मांग पटना हाईकोर्ट के अफसर का बेटा भी आरोपी, गुरुवार देर रात पुलिस एक को गिरफ्तार किया एक आरोपी ने अक्टूबर में भी किया था रेप, तब से वीडियो वायरल करने की देता था धमकी Dainik Bhaskar Dec 13, 2019, 04:20 PM IST पटना. राजधानी पटना में एक अफसर की बेटी के साथ हुए गैंगरेप के विरोध में शुक्रवार को पटना यूनिवर्सिटी की छात्राएं सड़क पर उतर आईं। अशोक राजपथ के पास भारी संख्या छात्राओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। छात्राओं की मांग है कि गैंगरेप के तीनों आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। फांसी से कम सजा मंजूरी नहीं होगी। सरकार बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। क्या है पूरा मामला? पटना में पदस्थापित एक अधिकारी की बेटी के साथ गैंगरेप की घटना हुई। 20 वर्षीय पीड़ित ने महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित छात्रा राजधानी के एक प्रतिष्ठित कॉलेज की छात्रा है। एफआईआर में विपुल सिंह, मनीष सिंह, पालीगंज के अमन भूमि, छपरा के अश्विनी सिंह राजपूत को आरोपी बनाया गया है। गुरुवार देर रात पुलिस ने अमन को गिरफ

उन्नाव रेप केस: दोस्ती, शादी, बलात्कार और जलाकर मार डालने की कहानी- ग्राउंड रिपोर्ट

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए उन्नाव में गैंगरेप पीड़ित लड़की की शुक्रवार देर रात दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल में मौत हो गई. आग में बुरी तरह झुलसी लड़की को बचाने की कोशिश में उन्नाव से लखनऊ और फिर दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल तक पहुंचाया गया लेकिन लड़की ने दो दिन के भीतर ही दम तोड़ दिया. लड़की के घर में पहले से ही मातम पसरा हुआ था, मौत के बाद पूरा गांव ग़मगीन है. दूसरी ओर, गांव में ही रहने वाले अभियुक्तों के परिजन उन्हें निर्दोष बता रहे हैं. गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. इस बीच, शुक्रवार को इस मामले में नामज़द सभी पांच अभियुक्तों को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पीड़ित लड़की ने इलाज के दौरान उन्नाव में ही मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान दर्ज कराए थे जिसके आधार पर पुलिस ने महज़ कुछ घंटों के भीतर पांच लोगों को गिरफ़्तार किया था. null आपको ये भी रोचक लगेगा हैदराबाद रेप: अगर मेरे बेटे ने ऐसा किया तो उसे फा