पाकिस्तान: 54 बच्चों के पिता अब्दुल मजीद नहीं रहे
मोहम्मद काज़िम बीबीसी उर्दू, क्वेटा से 11 दिसंबर 2022, 12:04 IST 54 बच्चों का परिवार होने की वजह से मशहूर होने वाले पाकिस्तान के नोशकी ज़िले के अब्दुल मजीद मैंगल का बीते बुधवार को निधन हो गया. उनके बेटे शाह वली मैंगल ने बीबीसी को बताया कि उनके पिता का निधन दिल की बीमारी के कारण हुआ. निधन के समय उनकी उम्र 75 वर्ष थी और अब तक वह ड्राइविंग कर रहे थे. पेशे से ड्राइवर अब्दुल मजीद मैंगल अफ़ग़ानिस्तान से सटे बलूचिस्तान के नोशकी ज़िले के कली मैंगल गाँव के रहने वाले थे. नोशकी बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से लगभग 130 किलोमीटर की दूरी पर पूर्व में स्थित है. अब्दुल मजीद और उनके परिवार के बारे में पहली बार ख़बर 2017 में होने वाली जनगणना के मौक़े पर सार्वजनिक हुई थी. छोड़कर ये भी पढ़ें आगे बढ़ें ये भी पढ़ें मुलायम सिंह यादव: सियासी अखाड़े के बड़े खिलाड़ी, जिन्होंने कई सरकारें बनाईं और बिगाड़ीं मोहम्मद से पैग़ंबर बनने के सफ़र में जिस महिला की रही सबसे बड़ी भूमिका असम के इस परिवार में तीन पीढ़ियों से नेत्रहीन बच्चे पैदा होने की गुत्थी सुलझी पाकिस्तान में बाढ़ के दौरान बढ़ रहे 'बाल विवाह' के