Posts

Showing posts with the label #ShaheenBaghProtesters_Meeting_With_AmitShah

दुनिया की 40 कंट्री और भारत में 1800 जगा शाहीन बाग बने।

Image
*✊शाहीन बाग क्यों और कब तक?* *क्या मिला हम को अब तक?* *1.* इंडिया के कई राज्यो ने CAA/NRC के खिलाफ परस्ताओ पास किए। *2.* NPR की सूची से मौजूदा भारत सरकार ने कई कोलम हटाए। *3.* International media ने भारत सरकार पर दबाव बनाया। *4.* CAA को लेकर UN human rights भारत की supreme court पॉन्हची। *5.* Europ और england ने अपने parliment में CAA/NPR की कड़ी मुखालफत की ओर इसको इंसानियत के खिलाफ बताया। *6.* अगर अगले इलेक्शन में मौजूदा सरकार बदलती है तो आने वाली सरकार CAA को खतम या इसमें बदलाव जरूर करेगी। *7.* CAA की वजहा से भारत की सभी बहुजन समाज एक हुई। *8.* 70% दलित और निचली जाती के लोग CAA के खिलाफ हुए। *9.* मुस्लिम मुमालिक ने  गुस्सा जताया खास कर ईरान जो भारत का बोहत पुराना मित्र/सईयोगी है। *10.* भारत के ज़्यादा तर अमन पसंद intalectual एक हुए CAA के विरूद्ध। *11.* दुनिया की 40 कंट्री और भारत में 1800 जगा शाहीन बाग बने। *12.* CAA को लेकर भारत सरकार सरी दुनिया में अलग थलग हुई। Etc etc... 80 दिन की जद्दजहद में इतना सब कुछ हमने हासिल कर लिया अब भी कुछ लोग पूछ रहे है CAA की मुखालिफत

शाहीन बाग़: अमित शाह ने मिलने का वादा किया है तो पुलिस ने रोका क्यों?

Image
चिंकी सिन्हा बीबीसी संवाददाता इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए Image caption शाहीन बाग़ की प्रदर्शनकारी महिलाएं रविवार को गृह मंत्री के आवास की तरफ़ जा रही थीं लेकिन पुलिस ने जाने नहीं दिया. रविवार की दोपहर शाहीन बाग़ में पुलिसकर्मियों के पास आंसू गैस वाले बॉक्स थे. उस पर चेतावनी के रूप में लिखा हुआ था, डू नोट ड्रॉप यानी गिराएं नहीं. यह भी छपा हुआ था, हैंडल विद केयर यानी ध्यान से संभालिए. वहीं मौजूद एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि वे इन आंसू गैसों का सामना प्यार से करेंगे. हालांकि ये लोग उन मुद्दों पर नहीं बोल रहे थे जो उनके हिसाब से महत्वपूर्ण नहीं थे. अहिंसात्मक विरोध-प्रदर्शन के मूल में बात रहती है कि ग़ुस्सा आने पर मौन रखा जाएगा. यहां के प्रदर्शनकारी भी इस बात को जानते हैं. जब पुलिस के लगाए ढेरों बैरिकेड के चलते उन्हें अपने प्रदर्शन की जगह पर लौटना पड़ा तो इन लोगों ने आसमान में बैलून उड़ाए. 1111 लाल बैलून उड़ाए गए जिन पर गृह मंत्री अमित शाह के लिए संदेश लिखे हुए

#ShaheenBagh मामले में आया नया मोड अब आगे क्या ?

Image

शाहीन बाग़: आख़िर कब और कैसे ख़त्म होगा विरोध-प्रदर्शन?

Image
ब्रजेश मिश्र बीबीसी संवाददाता, नई दिल्ली 15 फरवरी 2020 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट ANI नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ दिल्ली के शाहीन बाग़ इलाके में 15 दिसंबर से विरोध प्रदर्शन चल रहा है. सड़क पर दो महीने से बैठे प्रदर्शनकारी इस क़ानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. दो महीने का वक़्त बीत जाने के बाद भी सरकार का कोई प्रतिनिधि इनसे मिलने शाहीन बाग़ नहीं पहुंचा. वैंलेंटाइंस डे के मौके पर प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शाहीन बाग़ आने का न्योता दिया. इससे जुड़े पोस्टर और कार्ड भी लगाए. प्रदर्शनकारी मोदी के लिए तोहफ़ा भी लेकर बैठे थे. इसके एक दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक निजी चैनल के कार्यक्रम में शाहीन बाग़ में हो रहे विरोध-प्रदर्शन से जुड़े सवाल पर कहा कि सरकार हर किसी से बात करने को तैयार है. जिसके मन में भी नागरिकता संशोधन क़ानून तो लेकर किसी तरह का सवाल है वो आकर बात करे. उन्होंने कहा, ''क़ानून में