Posts

Showing posts with the label Bihar LockDown

#BiharAssemblyElection2020 || #Vote देने से पहले जानें अपने मतदान को ||

Image
और इन 12 दस्तावेजों में से कोई भी वोटिंग के लिए प्रयोग किया जा सकता है ।।  

#Corona_Lockdown || #GayaBihar || बिहार के लाखों शिक्षक दुविधा में ।। महिला और विकलांग शिक्षकों के सामने सबसे ज्यादा समस्या , क्या करे और क्या न करें ? एक तरफ कहा जा रहा ड्यूटी निभाओ दूसरी तरफ न सरकार ट्रांसपोर्ट की फैसिलिटी उपलब्ध करा रही और न पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा है , ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि दूर दराज रहने वाले वैसे शिक्षक और शिक्षिकाएं अपने स्कूल कैसे जाएंगी ? बिहार के गया के एक शिक्षक ने अपनी समस्या और दर्द कैसे बयान किया है बगैर किसी एडिट के नीचे उपलब्ध है ।

Image
Covid 19  में मै 19 /5/20 से ड्यूटी कर रहा हूँ । बस ,तेम्पू आदी न्ही चलने के कारण मै किसी दुसरे वय्क्ती से बाइक मांग कर ड्यूटी आता हूँ मेरे पास अपनी बाइक न्ही है । लेकीन रामपुर थाना आज मेरा DL ना होने के कारण बाइक पे 500 का फ़ाइन लगा दिये । मै ड्यूटी कैसे कर सकते है । हर दिन 500 देने का मेरा औकात न्ही है । आप सब से निवेदन है की इस्का समाधान निकालने की कृपा करे इसके लिये मै सदा अभार हूँ । -------------------------------------------------------

#Bihar ! बाहर से आये मजदूरों का तैयार हुआ डाटा

Image
बिहार सरकार ने बनाया नया एप,  बाहर से आ रहे मजदूरों का तैयार हुआ डाटा  हिन्दुस्स्तान ब्यूरो,पटना Last Modified: Thu, May 07 2020. 12:49 IST     मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर लॉकडाउन के दौरान बाहर से आ रहे मजदूरों के स्किल सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। जल्द ही स्किल्ड मजदूरों का डाटाबेस तैयार कर लिया जाएगा। इसके बाद उनकी क्षमता के अनुसार उन्हें रोजगार उपलब्ध कराएगी राज्य सरकार। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इसके लिए ऐप बना लिया गया है।   उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद  मुख्य सचिव दीपक कुमार ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक की और सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि मनरेगा में ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को काम दिलाएं। कोरोना संक्रमण से उत्पन्न स्थिति को लेकर किये जा रहे कार्यों की जानकारी स्थानीय विधायकों को भी दें और उनका सुझाव भी लें। उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर बने क्वारनटाइन सेंटर पर लोगों की सुविधा के लिए बेहतर भोजन और आवासन की उपलब्धता सुनिश्चित करें। प्रखंड स्तरीय 3060 क्वारनटाइन सेंट

लॉकडाउन का पालन करने से न सिर्फ आप कोरोना से सुरक्षित रहेंगे बल्कि अन्य बीमारियों से भी सुरक्षित रहेंगे: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

लॉकडाउन का पालन करने से न सिर्फ आप कोरोना से सुरक्षित रहेंगे बल्कि अन्य बीमारियों से भी सुरक्षित रहेंगे: मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लगातार साढ़े पांच घंटे तक कोरोना संक्रमण से उत्पन्न स्थिति से बचाव के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। pic.twitter.com/Lv9oFcneGK — IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) April 18, 2020

#Bihar_Corona_LockDown_Side_Effects :- बेचारे दूल्हा-दुल्हन और बाराती , बगैर सोंचे समझे , बगैर किसी से मशविरा लिए फैसले का नतीजा देश भुगत रहा , देखें एक रिपोर्ट

Image
दूल्हा, दुल्हन और बाराती 22 दिनों से स्कूल भवन में फंसे एजेंसी,छपरा Last Modified: Tue, Apr 14 2020. 20:08 IST     पश्चिम बंगाल के बंडील जक्सन से फिरोज अख्तर बिहार के सारण जिले के इनायतपुर गांव तो आए थे सेहरा बांधकर अपनी जीवन संगिनी को साथ अपने घर ले जाने को, लेकिन फिरोज शादी कर के खुद ही फंस गए। अब वे अपनी हमसफर को क्या खुद भी अपने घर वापस नहीं जा पा रहे हैं। आपको इस खबर पर आश्चर्य हो सकता है, लेकिन यह सौ प्रतिशत सही है। दरअसल, लॉकडाउन के कारण एक बारात पिछले 22 दिनों से बिहार के एक गांव में फंसा हुई है।  कोलकता के बंडील जक्सन के रहने वाले फिरोज अख्तर की शादी सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के इनायतपुर की रहने वाली खुशबू खातून से तय हुई थी। फिरोज तय समय और तिथि के मुताबिक 22 मार्च को बारात के साथ पहुंच गए और उसी दिन धूमधाम और रीतिरिवाज के साथ निकाह भी हो गया, लेकिन अगले दिन 23 मार्च को खुशबू की विदाई (रूखसती) नहीं हो सकी। 23 मार्च को बिहार में लॉकडाउन लागू हो गया। यातायात व्यवस्था ठप्प हो गई और बारात वापस नहीं लौट सकी।   ऐसे में दुल्हन के घरवालों ने दूल्हा-दुल्हन

बिहार में जरूरी सेवाएं ‘पास’ मुक्त, अब कार्यालय के पहचान पत्र पर आने-जाने की होगी अनुमति

Image
April 14, 2020 73 0 Share परिवहन विभाग ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर यात्री वाहनों के परिचालन के संबंध में सूबे के सभी जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक-पुलिस अधीक्षक को पत्र जारी कर निर्देश दिया है. परिवहन सचिव ने पत्र में कहा है कि लॉकडाउन में पैसेंजर वाहनों का परिचालन पूर्णत: बंद रहेगा. लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग को सख्ती से लागू करने के लिए निजी वाहनों के मूवमेंट को नियंत्रित करने का निर्देश दिया गया है. परिवहन विभाग के सचिव ने कहा है कि सरकारी वाहनों और सरकारी कार्य के प्रयोग में लाये जानेवाले अन्य वाहनों के लिए सशर्त छूट दी है. अब इन लोगों को पास की जरूरत नहीं होगी. उन्होंने कहा है कि पटना हाईकोर्ट, जिला व्यवहार न्यायालय, केंद्र और राज्य सरकार के अनुमान्य कार्यालयों, केंद्र और राज्य सरकार के उपक्रमों, बैंकों, राज्य के विभिन्न बोर्ड-निगम-सोसायटी-विभिन्न आयोग के पदाधिकारी और कर्मियों को कार्यालय आने-जाने के लिए निजी वाहन (दो पहिया- चार पहिया) का उपयोग करते हैं, तो उन वाहनों के लिए भी पास की आवश्यकता नहीं होगी. साथ ही शर्