Posts

Showing posts with the label NDTV INDIA

#पाकिस्तान_जिंदाबाद_कहा_तो_राजद्रोह ।

Image

JNU हिंसा पर बोले दिल्ली पुलिस के वकील राहुल मेहरा- शर्म से झुक गया मेरा सिर, हमारी फोर्स कहां है?

Image

#JNU_Violence ! जब जेएनयू में नक़ाबपोश आ सकते हैं तो वो अब कहीं भी आ सकते हैं.

Image
जब जेएनयू में नक़ाबपोश आ सकते हैं तो वो अब कहीं भी आ सकते हैं. उनके चेहरे पर नकाब तो चढ़ा था मगर आप दर्शकों के चेहरे पर तो नकाब नहीं है. रात के अंधेरे में लाठी डंडे और लोहे के रॉड के साथ जब अपराधी नकाब ओढ़ लें तो आप अपना टॉर्च निकाल कर रखिए. अपराधी तो नहीं ढूंढ पाएंगे कम से कम रात के अंधेरे में पलंग के भीतर कहीं कोने में दुबके उस लोकतंत्र को ढूंढ पाएंगे जिसे हिंसा की इन तस्वीरों के ज़रिए ख़त्म किया जा रहा है. आपके भीतर से जेएनयू को खत्म किया जा रहा है ताकि आप नकाबपोश गुंडों को भी देश भक्त समझने लगें. पांच साल के दौरान गोदी मीडिया और सोशल मीडिया के ज़रिए आपके भीतर एक अच्छी यूनिवर्सिटी को इस कदर खत्म कर दिया गया है कि बहुत से लोग नकाब पोश गुंडों को देखते हुए नहीं देख पा रहे हैं. कोई 90 साल पहले भी लोग इसी तरह नहीं देख पाए थे जब प्रोपेगैंडा की सनक उन पर हावी हो गई थी. वो देश कुछ और था, ये देश भारत है. Video देखने के लिए नीचे के लिंक पर क्लिक करें । https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=10159637001172715&id=22704527714

राष्ट्रवाद पर राजनीति क्यों ?

Image

Citizenship Act पर देश भर में हल्लाबोल !

Image

देखें NDTV INDIA ! NDTV INDIA सच का साथी ।

Image

देश की सत्ता की पोल खोलती एक आवाज़ , उस आवाज़ का नाम है राहुल बजाज ।

Image

एनडीटीवी पर सीबीआई ने एक और एफ़आईआर दर्ज की

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट PRANNOY ROY केंद्रीयअन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने समाचार चैनल एनडीटीवी के प्रमोटर प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय के ख़िलाफ़ विदेशी निवेश से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में मुक़दमा दर्ज किया है. प्रणय रॉय और राधिका रॉय एनडीटीवी के संस्थापक भी हैं. एनडीटीवी ने इन नए आरोपों को सिरे से ख़ारिज किया है. सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय पहले से ही प्रणय रॉय और एनडीटीवी के ख़िलाफ़ कई आरोपों में जांच कर रहे हैं. हाल ही में प्रणय और उनकी पत्नी राधिका को विदेश जाने से रोक दिया गया था. वहीं एनडीटीवी ने एक बयान जारी कर सभी आरोपों को खारिज किया है. null आपको ये भी रोचक लगेगा डीयू में रात को चुपके से लगा दी गई सावरकर की मूर्ति बीस साल में बूढ़ी हो जाएगी दिल्ली कश्मीर पर अब चीन ने दी भारत को सलाह राम जन्मभूमि विवाद नहीं सुलझा पाई समिति null. एनडीटीवी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "स्वतंत्र प्रेस के निरंतर उत्पीड़न के रूप में

कश्मीर में जमीन बिकने की खबर पूरी तरह गलत , फ़र्ज़ी लोगों के फ़र्ज़ी #Message से रहें होशियार ।

क्लिक कर जानें सच्चाई । https://khabar.ndtv.com/news/zara-hatke/jammu-kashmir-article-370-fake-messages-of-property-for-sale-in-kashmir-go-viral-2081471?browserpush=true

बीजेपी में सादगी से लबरेज लोग ऐसे हैं तो जो छंटे हुए बदमाशों के बारे में जरा कल्पना कीजिये । पढ़िए एक रिपोर्ट जो NDTV INDiA से साभार है ।

Image
प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी  (PM Narendra Modi)  दूसरी बार शपथ ले चुके हैं. भव्य समारोह में पीएम मोदी व उनके मंत्रिमंडल के 57 सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. पीएम की नई कैबिनेट में जिस शख़्स के नाम की खूब चर्चा है, वो हैं ओडिशा के सांसद प्रताप चंद्र सारंगी (Pratap Chandra Sarangi). ओडिशा के 'मोदी' के नाम से ख्यात प्रताप चंद्र सारंगी ने जब शपथ ली तो तालियों की गड़गड़ाहट से राष्ट्रपति भवन परिसर गूंज पड़ा. अपनी सादगी के लिए जाने जाने वाले सारंगी की पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी तालियों से हौंसलाफजाई की. हालांकि प्रताप चंद्र सारंगी का नाम कई आपराधिक मामलों में आ चुका है. चुनाव सुधारों पर नजर रखने वाली संस्था नेशनल इलेक्शन वॉच और एडीआर (एसोसिएशन फॉर ड्रेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) के मुताबिक सारंगी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने, वैमनस्य पैदा करने समेत अन्य धाराओं में कुल  7 मामले दर्ज हैं. आपको बता दें कि प्रताप चंद्र सारंगी को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय में राज्य मंत्री; और पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेद

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के गांव में घूम रहे एक मानसिक रूप से कमजोर बालक का गांव के तीन युवकों ने यौन शोषण किया और उसे निर्वस्त्र करके गांव भर में दौड़ाया

Image
पुलिस के मुताबिक, इसके बाद युवकों ने उसे गांव में घुमाया और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. Updated : May 29, 2019 12:26 IST इस संबंध में एक नाबालिग सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. शाहजहांपुर:  उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के गांव में घूम रहे एक मानसिक रूप से कमजोर बालक का गांव के तीन युवकों ने यौन शोषण किया और उसे निर्वस्त्र करके गांव भर में दौड़ाया. इस संबंध में एक नाबालिग सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. थाना बंडा के प्रभारी हरपाल सिंह बालियान ने मंगलवार को बताया कि मानपुर गांव में रहने वाले मानसिक रूप से कमजोर 15 वर्षीय किशोर को गांव के ही दबंग तीन युवकों ने पहले निर्वस्त्र करके पीटा और उसके बाद उसके गुप्तांग ले एक ईंट बांधकर लटका दी. पुलिस के मुताबिक, इसके बाद युवकों ने उसे गांव में घुमाया और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. जब यह घटना घरवालों को मालूम हुई तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. बालियान ने बताया कि पीड़ित की ओर से गांव के ही एक नाबालिग तथा रमाकांत एवं मलखान के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत मा

रवीश कुमार के दर्द को देश समझने की कोशिश करे ।

क्या 2019 के चुनाव में मैं भी हार गया हूं 23 मई 2019 के दिन जब नतीजे आ रहे थे, मेरे व्हाट्स एप पर तीन तरह के मेसेज आ रहे थे। अभी दो तरह के मेसेज की बात करूंगा और आख़िर में तीसरे प्रकार के मेसेज की। बहुत सारे मेसेज ऐसे थे कि आज देखते हैं कि रवीश कुमार की सूजी है या नहीं। उसका चेहरा मुरझाया है या नहीं। एक ने लिखा कि वह रवीश कुमार को ज़लील होते देखना चाहता है। डूब कर मर जाना देखना चाहता है। पंचर बनाते हुए देखना चाहता है।  किसी ने पूछा कि बर्नोल की ट्यूब है या भिजवा दें। किसी ने भेजा कि अपने शक्ल की तस्वीर भेज दो ज़रा हम देखना चाहते हैं। मैंने सभी को जीत की शुभकामनाएं दीं। बल्कि लाइव कवरेज़ के दौरान इस तरह के मेसेज का ज़िक्र किया और ख़ुद पर हंसा। दूसरे प्रकार के मेसेज में यह लिखा था कि आज से आप नौकरी की समस्या, किसानों की पीड़ा और पानी की तकलीफ दिखाना बंद कर दीजिए। यह जनता इसी लायक है। बोलना बंद कर दो। क्या आपको नहीं लगता है कि आप भी रिजेक्ट हो गए हैं। आपको विचार करना चाहिए कि क्यों आपकी पत्रकारिता मोदी को नहीं हरा सकी। मैं मुग़ालता नहीं पालता। इस पर भी लिख चुका हूं कि बकरी पाल लें मगर

Election 2019: लोकसभा चुनाव पर विवाद के बाद अकोला में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या

Image
चुनाव बड़ी ख़बर देश फोटो लाइव टीवी न्यूज़ ब्रीफ वीडियो नोटिफिकेशन शहर बिज़नेस क्रिकेट बॉलीवुड ब्लॉग जॉब्‍स ज़रा हटके करियर दुनिया टेक स्पोर्ट्स लाइफस्‍टाइल टीवी पर क्या देखें सोशल ऑटो फूड हेल्थ Advertisement ब्रेकिंग न्यूज़ अल्‍पसंख्‍यकों को छलावे में रखा गया, अच्छा होता कि माइनॉरिटी की शिक्षा, स्वास्थ्य की चिंता की जाती : पीएम मोदी होम देश   देश    NDTVKhabar News Desk महाराष्ट्र के अकोला जिले में हाल में हुए लोकसभा चुनाव को लेकर एक बहस के दौरान लोगों के एक समूह ने भाजपा के एक कार्यकर्ता की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी Updated : May 25, 2019 23:02 IST प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर मुंबई:  महाराष्ट्र के अकोला जिले में हाल में हुए लोकसभा चुनाव को लेकर एक बहस के दौरान लोगों के एक समूह ने भाजपा के एक कार्यकर्ता की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, यह घटना मुंबई से करीब 580 किलोमीटर दूर जिले के मोहल्ला गांव में शुक्रवार शाम में हुई.   एक अधिकारी ने बताया कि