Election 2019: लोकसभा चुनाव पर विवाद के बाद अकोला में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या


Advertisement


 देश  

महाराष्ट्र के अकोला जिले में हाल में हुए लोकसभा चुनाव को लेकर एक बहस के दौरान लोगों के एक समूह ने भाजपा के एक कार्यकर्ता की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी

Election 2019: लोकसभा चुनाव पर विवाद के बाद अकोला में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
मुंबई: महाराष्ट्र के अकोला जिले में हाल में हुए लोकसभा चुनाव को लेकर एक बहस के दौरान लोगों के एक समूह ने भाजपा के एक कार्यकर्ता की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, यह घटना मुंबई से करीब 580 किलोमीटर दूर जिले के मोहल्ला गांव में शुक्रवार शाम में हुई. एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के एक कार्यकर्ता मतीन पटेल का अपने समुदाय के लोगों के एक समूह के साथ विवाद हो गया, जो प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दल से संबंध रखते थे. अधिकारी ने कहा, 'हाल ही में संपन्न आम चुनाव को लेकर एक विवाद के बाद आठ से 10 लोगों के एक समूह ने उस पर हमला किया. उन्होंने लोहे के एक पाइप और लाठियों से पटेल पर हमला किया जिसके कारण उसकी तत्काल मौत हो गई.'
अधिकारी ने कहा, 'हमले में 55 वर्षीय उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. कांग्रेस नेता हिदायत पटेल सहित 10 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया.' उन्होंने बताया कि घटना से इलाके में तनाव व्याप्त हो गया. हालांकि, स्थिति नियंत्रण में है.
https://www.google.com/amp/s/khabar.ndtv.com/news/india/election-2019-after-the-controversy-over-lok-sabha-elections-bjp-worker-killed-in-akola-2042977/amp/1%3fakamai-rum=off

Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

Department of Education Directory