Posts

Showing posts with the label जानिए खैनी से कैसे फैल रहा कोरोना

संभाल जाइये ! अगर खैनी के शौकीन हैं , जानिए खैनी से कैसे फैल रहा कोरोना

Image
  किशनगंज Coronavirus: दूसरों के हाथों में बने खैनी से आप हो सकते हैं कोरोना पॉजिटिव, जानिए कैसे फैल रहा संक्रमण By Prabhat Khabar Print Desk  Updated Date  Wed, Apr 21, 2021, 2:04 PM IST सांकेतिक फोटो  social media अगर दूसरों के हाथों से बनी खैनी के सेवन करने की आदत है तो इसे जल्द बदल लीजिए. क्योंकि मौजूदा हालात में इससे भी संक्रमण का गंभीर खतरा है. तंबाकू सेवन करने वाले परंपरागत शैली में हथेली पर रगड़-रगड़कर खैनी (तंबाकू) तैयार करते हैं. कोई मांग ले तो परहेज नहीं करते हैं, जो खतरनाक हो सकता है, भारी पड़ सकता. मगर इससे वे लोग बेखबर हैं जो खैनी मांगकर खाते हैं. देश-विदेश में कोरोना को लेकर दहशत है. मगर तंबाकू सेवन करने वालों के चेहरे पर तनिक भी भय नहीं. संक्रमित हो व्यक्ति, तो खतरा कहते हैं, कोरोना-फोरोना खैनी के गंध से नजदीक भी नहीं आएगा. गांव या चौपाल पर बैठकी हो और तंबाकू नहीं चले, हो नहीं सकता. एक की हथेली पर तैयार खैनी कई लोग बांटकर होठों के नीचे दबा लेते हैं. आदत से मजबूर इनलोगों में भी कोरोना को लेकर सतर्कता नहीं है. ऐसे में यदि खैनी लगाने वाला व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो, तो बात