सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कुछ बुनियादी जानकारियाँ कम!
भारत ने पकड़ा संयुक्त राष्ट्र के नाम पर पाकिस्तान का 'झूठ' – प्रेस रिव्यू 7 घंटे इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger इस पोस्ट को शेयर करें Twitter साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES पाकिस्तान को अपने एक दावे की वजह से अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बार फिर सवालों का सामना करना पड़ रहा है. द ट्रिब्यून अख़बार के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र में अलग-थलग पड़े पाकिस्तान ने अपने स्थाई मिशन की वेबसाइट पर एक झूठा दावा पेश किया कि 'उसकी ओर से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आतंकवाद के मुद्दे पर भाषण दिया गया', जबकि सच्चाई ये है कि पाकिस्तान के राजदूत ने परिषद में आतंकवाद पर कोई भाषण नहीं दिया. अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक़, पाकिस्तान सोमवार को हुई परिषद की ऑनलाइन मीटिंग में वक्ताओं की लिस्ट में भी नहीं था और ना ही परिषद की बैठक के असली वीडियो में पाकिस्तान के स्थाई प्रतिनिधि मुनीर अक़रम हैं. रिपोर्ट के अनुसार, मुनीर अक़रम का बयान सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जा रहा है जिसमें कहा गया