Skip to main content

Posts

Showing posts with the label supreme court।। Markaz Issues।।

दोहरा मापदंड के खिलाफ कोर्ट की टिप्पणी

 

मरकज मामले में ‘फेक न्यूज' रोकने के लिए याचिका पर अंतरिम आदेश जारी करने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार

देश    Reported by   Ashish Bhargava , Edited by   Sachin Jha Sekhar जमीयत-उलेमा-ए-हिंद की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि हम कोई अंतरिम आदेश नहीं दें सकते हैं.  Updated : April 13, 2020 17:58 IST SC ने अंतरिम आदेश जारी करने से किया इनकार नई दिल्ली:  दिल्ली के निज़ामुद्दीन मरकज़ मामले में मीडिया पर ‘फेक न्यूज' रोकने और कार्रवाई की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम आदेश जारी करने से इनकार कर दिया. जमीयत-उलेमा-ए-हिंद की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि हम कोई अंतरिम आदेश नहीं दें सकते हैं. मामले पर सुनवाई करते हुए CJI ने कहा कि हम प्रेस पर पाबंदी नहीं लगा सकते. CJI ने कहा कि आप प्रेस काउंसिल को पक्ष बनाइए. फिर हम इस मामले पर सुनवाई करेंगे.अब इस मामले पर दो हफ्ते बाद सुनवाई होगी. गौरतलब है कि जमीयत की ओर से याचिका में  कहा गया है  कि मामले का सांप्रदायिकरण किया जा रहा है. ऐसा बताया जा रहा है कि जैसे इसके लिए तब्लीगी ही जिम्मेदार हैं. जमीयत  ने निज़ामुद्दीन मरकज ...