फिर बढ़ रहा कोरोना का खतरा: नोएडा के चार स्कूलों में 23 बच्चे कोविड पॉजिटिव, शुरू हुई कांट्रैक्ट ट्रेसिंग
कोरोना संक्रमण एक बार फिर से अपना असर दिखाने लगा है। पिछले तीन दिन में कोरोना से 23 छात्र और शिक्षक के रूप में नए मामले सामने आए हैं। बच्चो में कोरोना पुष्टि होने के बाद स्कूल में हलचल बढ़ गई है। लाइव हिंदुस्तान,नोएडा Swati Kumari Wed, 13 Apr 2022 01:45 PM इस खबर को सुनें ऐप पर पढ़ें एक बार फिर देशभर में कोरोना के नए मामले सामने आने लगे हैं। नोएडा में बीते चार दिनों में चार स्कूलों में कोरोना के कुल 23 मामले दर्ज किए गए हैं। गौतमबुद्धनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि एक स्कूल में 13 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके स्कूल ने हमें सूचित किया कि उन्होंने स्कूल बंद कर दिया है। अब तक पूरे नोएडा में 23 बच्चों को कोरोना मिला है। उन्होंने कहा, 'हमें कुछ स्कूलों द्वारा सूचित नहीं किया गया है। अगर हमें पता चला तो हम सुझाव देंगे कि स्कूल बंद कर दिया जाए। अब घबराने की कोई बात नहीं है। हमारी रैपिड टीमें इन बच्चों के घर जाकर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर रही हैं। हम केवल लक्षण दिखने वाले लोगों का ही टेस्ट कर रहे हैं'। वहीं, देश में एक दिन में कोविड-19 महामारी के 1