फिर बढ़ रहा कोरोना का खतरा: नोएडा के चार स्कूलों में 23 बच्चे कोविड पॉजिटिव, शुरू हुई कांट्रैक्ट ट्रेसिंग


कोरोना संक्रमण एक बार फिर से अपना असर दिखाने लगा है। पिछले तीन दिन में कोरोना से 23 छात्र और शिक्षक के रूप में नए मामले सामने आए हैं। बच्चो में कोरोना पुष्टि होने के बाद स्कूल में हलचल बढ़ गई है।
फिर बढ़ रहा कोरोना का खतरा: नोएडा के चार स्कूलों में 23 बच्चे कोविड पॉजिटिव, शुरू हुई कांट्रैक्ट ट्रेसिंग
लाइव हिंदुस्तान,नोएडाSwati Kumari
Wed, 13 Apr 2022 01:45 PM

इस खबर को सुनें

एक बार फिर देशभर में कोरोना के नए मामले सामने आने लगे हैं। नोएडा में बीते चार दिनों में चार स्कूलों में कोरोना के कुल 23 मामले दर्ज किए गए हैं। गौतमबुद्धनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि एक स्कूल में 13 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके स्कूल ने हमें सूचित किया कि उन्होंने स्कूल बंद कर दिया है। अब तक पूरे नोएडा में 23 बच्चों को कोरोना मिला है।


उन्होंने कहा, 'हमें कुछ स्कूलों द्वारा सूचित नहीं किया गया है। अगर हमें पता चला तो हम सुझाव देंगे कि स्कूल बंद कर दिया जाए। अब घबराने की कोई बात नहीं है। हमारी रैपिड टीमें इन बच्चों के घर जाकर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर रही हैं। हम केवल लक्षण दिखने वाले लोगों का ही टेस्ट कर रहे हैं'। 

वहीं, देश में एक दिन में कोविड-19 महामारी के 1,088 नए मामले सामने के बाद कोराना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,38,016 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 10,870 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 26 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,21,736 पर पहुंच गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है। 
    
 आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 19 मरीज कोविड महामारी से उबरने में कामयाब रहे हैं। संक्रमण की दैनिक दर 0.25 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.24 प्रतिशत दर्ज की गयी। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,05,410 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत दर्ज की गयी। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 186.07 करोड़ खुराकें दी गई है।

Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

Department of Education Directory