Posts

Showing posts from February, 2021

क़तर में शूरा काउंसिल की सिफ़ारिशें भारतीय कामगारों की मुश्किलें बढ़ाएगी?

Image
  प्रवीण शर्मा बीबीसी हिंदी के लिए 36 मिनट पहले इमेज स्रोत, WWW.SHURA.QA/ क़तर की शूरा काउंसिल ने प्रवासी मज़दूरों को लेकर कुछ ऐसी सिफारिशें की हैं, जिन्हें अगर लागू किया गया तो इसके दूरगामी परिणाम हो सकते हैं. क़तर ने छह महीने पहले ही बड़े सुधार लागू किए थे और शूरा काउंसिल की सिफ़ारिशों को लागू किए जाने पर ये सुधार एक तरह से ख़ारिज हो जाएँगे. सऊदी अरब आख़िरकार तीन साल बाद क़तर को लेकर झुका, दिखाई नरमी 'संकट के बाद क़तर पहले से अधिक शक्तिशाली देश बन कर उभरा' विज्ञापन क़तर में बड़ी तादाद में भारतीय लोग काम करते हैं और इन सुधारों के आने के बाद इस तबके को काफ़ी राहत मिली थी. लेकिन, अब शूरा काउंसिल की सिफ़ारिशों में विदेशी कर्मचारियों को लेकर किए गए सुधारों में बदलावों की बात की गई है. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें ओमानः कोरोना दौर में एक बड़े बदलाव की ओर बढ़ता देश सऊदी अरब आख़िरकार तीन साल बाद क़तर को लेकर झुका, दिखाई नरमी जो बाइडन के राष्ट्रपति बनने के बाद सऊदी अरब के सामने क्या होंगी चुनौतियाँ सऊदी अरब अपने इस क़दम से दुबई को पटखनी दे पाएगा? समाप्त इसका असर भारत

देश के नवजवान मोदी जी से मांगले लगे जॉब ।। क्या मोदी जॉब दे पाएंगे ?

Image
 

सिर्फ उसका नाम दिशा नहीं है बल्कि वाकई वह दिशा है.

Image
  दिशा रवि को मिली जमानत, अदालत का यादगार फैसला Advertisement Ravish Kumar जज ने लिखा - एक उदासीन और बेहद विनम्र जनता के मुकाबले जागरूक और मुखर जनता एक स्वस्थ और मजबूत लोकतंत्र का संकेत Published : February 24, 2021 00:52 IST अंधेरों की हजार परतें इंसाफ़ की हवा की दिशा नहीं रोक सकती हैं. सत्ता के दम पर 22 साल की एक लड़की को डराने का अहंकार आज एक फैसले की कापी में चूरचूर होकर बिखरा पड़ा है. सत्ता इससे सबक नहीं लेगी लेकिन पुलिस के अफसरों को लगा कर गोदी मीडिया की फौज खड़ी कर इस मुल्क, जिसका नाम भारत है, में एक 22 साल की लड़की को जिस तरह घेरा गया और उसका मुकाबला इस लड़की ने किया है वही दिशा है. सिर्फ उसका नाम दिशा नहीं है बल्कि वाकई वह दिशा है. जब उसने 20 फरवरी को भरी अदालत में कह दिया कि किसानों की बात करना गुनाह है तो वह जेल में रहना चाहेगी. जेल के इसी डर से गांधी ने भारत को आज़ाद कराया था. दिशा गांधी नहीं है न हो सकती है मगर जेल के डर से अपनी पीढ़ी के नौजवानों को आज़ाद करा रही है. गोदी मीडिया के सहारे विश्व गुरु बनने का सपना देखने वाला भारत आज की रात फैसले की कापी पढ़ेगा जिसे जज धर्मेंद