Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Encephalitis Fever lichi & muzaffarpur

मुज़फ़्फ़रपुर के अस्पताल में बच्चे बीमार आ रहे हैं, मरकर जा रहे हैं': ग्राउंड रिपोर्ट

इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए Image caption मुज़फ़्फ़रपुर के एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत का सिलसिला रुक नहीं रहा है आज सुबह से ही मुज़फ़्फ़रपुर का श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज 45 डिग्री की उमस भरी तीखी धूप के साथ साथ, परिसर के भीतर रो रही माओं के गर्म आँसूओं में भी उबल रहा था. यह माएं हैं उन बीसियों मासूम बच्चों की जिन्होंने बीते एक पखवाड़े के दौरन इस अस्पताल में दम तोड़ा है. मुज़फ़्फ़रपुर में 'चमकी बीमरी' या मस्तिष्क ज्वर के साथ साथ अक्यूट इनसेफ़िलाइटिस सिंड्रोम (एइस) की वजह से अपनी जान गंवाने वाले बच्चों का आंकड़ा 93 तक जा पहुंचा है. इनमें से दो बच्चों ने आज दोपहर यहां दौरे पर आए केंद्रय स्वास्थ मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के सामने ही दम तोड़ा दिया. श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज (एस.के.एम.सी.एच) के बाल रोग विशेष इंटेसिव केयर यूनिट (बाल रोग आइ.सी.यू) में लगा शीशे का महीन दरवाज़ा वार्ड के अंदर से आ रही रुदन की आवाज़ों को रोक नहीं पा रहा है. null आपको ये भी रोचक...