बारिश का कहर पटना के बाद जापान में ! 70 लाख लोग प्रभावित ।
जापान पर बरसा तूफ़ानी बारिश का क़हर इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट EPA मूसलाधार बारिश और तूफ़ानी हवाओं ने जापान के ज़्यादातर हिस्सों को अस्त-व्यस्त कर दिया है. जापान की मौजूदा तस्वीर बीते 60 वर्षों में सबसे बदतर हालत हो सकती है. इमेज कॉपीरइट REUTERS चक्रवाती तूफ़ान हेगीबिस राजधानी टोक्यो के दक्षिण-पश्चिम में इज़ु प्रायद्वीप की मुख्य भूमि पर स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे के आसपास टकराया. इमेज कॉपीरइट EPA फिलहाल ये तूफ़ान 225 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से देश के पूर्वी तट की ओर बढ़ रहा है. इमेज कॉपीरइट EPA तूफ़ान की वजह से जानमाल के नुकसान की ख़बरें मिल रही हैं. टोक्यो के पूर्व में स्थित चिबा में एक व्यक्ति अपनी कार पलटने की वजह से मारा गया. कम से कम 60 अन्य लोग घायल भी हुए हैं. इमेज कॉपीरइट AFP गंभीर होते हालात के मद्देनज़र 70 लाख से अधिक लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा गया है. लेकिन सिर्फ 50 हज़ार लोगों ने ही अपना घर छोड़कर जाना म