Posts

Showing posts with the label #Quarantine#Isolation#Social Distancing #Pandemic#Incubation#Corona_Virus#Covid-19_कोविद19

क्या होते हैं क्वारंटीन (Quarantine)आइसोलेशन(Isolation) Social Distancing (सोशल डिस्टेंसिंग) पैंडेमिक(Pandemic), Incubation (इन्क्यूबेशन)कोरोना वायरस से जुड़े इन शब्दों को जानना जरूरी है

Image
क्या होते हैं क्वारंटीन, आइसोलेशन और पैंडेमिक? कोरोना वायरस से जुड़े इन शब्दों को जानना जरूरी है प्रेरणा lallantopprerna@gmail.com मार्च 19, 2020 11:07 PM       बाईं तरफ प्रोटेक्टिव सूट में बैठा एक आदमी, दाईं तरफ केमिकल्स को ध्यान से देखता एक साइंटिस्ट. कोरोना वायरस से जुड़े कई नए शब्द पढ़ने को मिल रहे हैं. (सांकेतिक तस्वीरें: pexels) अरे हमने तो खुद को आइसोलेशन में रखा है. तुमने पढ़ा? विदेश से आने वाले लोगों को क्वारंटीन कर रहे हैं.  COVID 19 को पैन्डेमिक घोषित कर दिया गया है. इस तरह की खबरें आप तक पहुंच रही होंगी. लेकिन इन सभी ख़बरों में कई ऐसे शब्द इस्तेमाल हो रहे हैं जो पहले आम तौर पर इस्तेमाल नहीं हो रहे थे, यानी बोलचाल की भाषा का हिस्सा नहीं थे. लेकिन अब धीरे-धीरे बन रहे हैं. क्यों? कोरोना वायरस की वजह से. नोवेल कोरोना वायरस. जिससे COVID 19 इन्फेक्शन होता है. इसकी वजह से पूरी दुनिया में 16 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. चीन के अलावा इटली, स्पेन, और जर्मनी जैसे देश बहुत बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. इस वजह से भी ये ख़बरों का मुख्य हिस्सा बना हुआ है. रोज इससे