मीडिया ने क्यों नहीं बताया तबलीगी जमात का सच ?
अचानक से आ धमका था, टीवी पर तबलिग़ी जमात की ख़बरें दौड़ने लगीं। मार्च अप्रैल 2020 के दौरान हज़ारों की संख्या में अचानक ख़बरें छपने लगीं कि तबलिग़ी जमात के सदस्यों के कारण कोरोना फैल रहा है।गोदी मीडिया के ऐंकर चिल्लाने लगे और प्रोपेगैंडा से ऐसा माहौल बना कि तबलिग़ी जमात के सदस्यों को गिरफ्तार किया जाने लगा। उनके ख़िलाफ़ मुकदमा होने लगा। दिल्ली हाई कोर्ट में इसी मामले से संबंधित 16 चार्जशीट डिसमिस हो गई है लेकिन 958 लोगों के ख़िलाफ़ FIR की कहानी में और भी कई बातें हैं जो हमारे समय के मीडिया औऱ समाज के चेहरे का पर्दाफ़ाश करती हैं। इन अफवाहों से केवल नफ़रत फ़ैलाना मकसद नहीं था। आपको मुसलमानों के ख़िलाफ़ उकसाना था ताकि आप बदहवास होकर अपराधी बन जाएं और सरकार को उन सवालों से बचाना था कि कोविड से लड़ने के लिए अस्पताल तैयार क्यों नहीं हैं। इस रिपोर्ट को आप पूरा देखिए। काफी कुछ याद आएगा कि आपके अपने मरते रहे और गोदी मीडिया आपको किसी और को मारने के लिए उकसाता रहा। इस खेल को समझना ज़रूरी है।