Posts

Showing posts with the label #UP || क्या वाकई बीजेपी के पास विकल्प नहीं या अभी पर्दा उठना बाकी?

#UP || क्या वाकई बीजेपी के पास विकल्प नहीं या अभी पर्दा उठना बाकी?

Image
  योगी आदित्यनाथ का क्या बीजेपी-संघ के पास उत्तर प्रदेश में कोई विकल्प नहीं है? समीरात्मज मिश्र बीबीसी हिंदी के लिए 4 जून 2021 अपडेटेड 35 मिनट पहले इमेज स्रोत, GETTY IMAGES उत्तर प्रदेश में दो हफ़्ते की गर्मागर्म राजनीतिक हलचल के बाद फ़िलहाल माहौल कुछ शांत दिख रहा है लेकिन इस शांति की अवधि कितनी लंबी होगी, इसे लेकर आशंकाएं बनी हुई हैं. यूपी के नेताओं के साथ बैठकों के बाद बीजेपी के केंद्रीय नेताओं ने भले ही किसी बदलाव को अटकलबाज़ी बताया हो और 'सब कुछ ठीक-ठाक' होने का संदेश देने की कोशिश की हो लेकिन यह संदेश इसी रूप में न तो बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचा है और न ही आम लोगों के पास. यानी सरकार और संगठन के स्तर पर बदलाव की चर्चाएं जारी हैं. राजनीतिक जगत में इस बात की भी चर्चा है कि योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाना बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शीर्ष नेताओं को अब ऐसा फ़ैसला समझ में आ रहा है, जिसे अब बदलना और बनाए रखना, दोनों ही स्थितियों में घाटे का सौदा दिख रहा है. दूसरे, पिछले चार साल के दौरान बतौर मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ की जिस तरह की छवि उभर कर सामने