Skip to main content

Posts

Showing posts with the label DILIP Kumar Pic

भारत-पाक के बीच दिलीप कुमार का बंटवारा नहीं हो सकता – वुसत का ब्लॉग

  11 जुलाई 2021 दिलीप कुमार ऐसे अभिनेता रहे जिन्हें सरहद के दोनों तरफ़ बराबर पसंद किया गया. पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार वुसअतुल्लाह ख़ान ने वो दिन याद किए जब दिलीप कुमार पाकिस्तान गए थे और वहां के पत्रकार उनसे सवाल करना भूलकर उन्हें निहारते रह गए थे. वो कहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच दिलीप कुमार का बंटवारा मुमकिन नहीं है. ( बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप  यहां क्लिक  कर सकते हैं. आप हमें  फ़ेसबुक ,  ट्विटर ,  इंस्टाग्राम  और  यूट्यूब  पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

पाकिस्तान में दी गई दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि, पुश्तैनी घर पर फैन्स ने पढ़ा नमाज- देखें वीडियो

  ADVERTISEMENT   बॉलीवुड   Written by  नंदन सिंह दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद बुधवार की सुबह मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. पाकिस्तान में भी लोगों ने अपने चहेते कलाकार को याद किया. Updated : July 08, 2021 14:30 IST दिलीप कुमार को दी गई श्रद्धांजलि नई दिल्ली:  दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद बुधवार की सुबह मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. शाम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया और इस तरह भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत हो गया. हिंदी फिल्म जगत में 'ट्रेजेडी किंग' के नाम से मशहूर दिलीप कुमार 98 वर्ष के थे. वह पिछले मंगलवार से यहां स्थित हिंदुजा अस्पताल की गैर-कोविड गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती थे. दिलीप कुमार के निधन के बाद के ही समूचा बॉलीवुड और दुनियाभर में उनके फैन्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. दिलीप कुमार के पुश्तैनी घर  यानी पाकिस्तान के पेशावर में भी लोगों ने उन्हें श्रद्धांलि दी. पेशावर में अदा की गई नमाज दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पाकिस्तान के पेशावर शहर में हुआ था. वह पाकिस्तान से म...