चीन ने वीगर मुसलमानों और दूसरे जातीय अल्पसंख्यकों के लिए अब एक नई नीति अपनाई है.
नौकरियों के बहाने वीगर मुसलमानों को तितर-बितर कर रहा है चीन जॉन सडवर्थ बीबीसी संवाददाता, बीजिंग 4 मार्च 2021 इमेज कैप्शन, वीगर श्रमिकों को बाहर ले जाने पर 2017 को सरकारी टीवी पर दिखाई गई रिपोर्ट में 19 साल की बुजेनेप चीन ने वीगर मुसलमानों और दूसरे जातीय अल्पसंख्यकों के लिए अब एक नई नीति अपनाई है. इसके तहत अल्पसंख्यक समुदाय के इन लोगों को उनके घर से दूर नौकरियों पर भेजा जा रहा है. इस तरह उनके ही घर में उनकी आबादी कम करने की कोशिश हो रही है. बीबीसी ने इस संबंध में चीन सरकार की ओर से किए गए एक उच्चस्तरीय अध्ययन को देखा है. चीन सरकार इस बात से इनकार करती है कि वह देश के सुदूर पश्चिमी इलाके में रहने वाली आबादी के स्वरूप में बदलाव की कोशिश कर रही है. उसका कहना है कि इस इलाके के लोगों को नौकरियों के लिए यहां से दूसरी जगह भेजने का मक़सद उनकी कमाई में इजाफ़ा करना है. इन इलाक़ों में वर्षों से जो बेरोज़गारी और गरीबी चली आ रही है, उसे खत्म करने के लिए लोगों को यहां से दूर नौकरियों पर भेजा जा रहा है. लेकिन इस बारे में बीबीसी के पास जो सबूत हैं वे बताते हैं कि चीन के पूरे शिनजियांग प्रांत में जो र