Posts

Showing posts with the label The Print

वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने कहा देश की अर्थव्यवस्था को कमज़ोर करने में सुप्रीम कोर्ट भी दोषी है

Image
हरीश साल्वे ने कहा सुप्रीम कोर्ट का 2जी पर दिया गया फैसला और कोयला आवंटनों के रद्द करने के फैसले ने देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है. अपूर्वा मंधानी   Updated: 16 September, 2019 10:25 pm IST हरीश साल्वे | फोटो : एएनआई Text Size:  A-   A+ नई दिल्ली :  वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने भारत की आर्थिक मंदी के लिए  सुप्रीम कोर्ट  को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि मंदी की शुरुआत 2012 में ही हो गई थी जब सर्वोच्च न्यायालय ने 2जी स्पेक्ट्रम केस में टेलिकॉम ऑपरेटरों के 122 स्पेक्ट्रम लाइसेंस कैंसिल कर दिए थे. साल्वे ने वरिष्ठ वकील इन्दिरा जयसिंह की लीगल न्यूज़ वेवसाइट ‘ द लीफ़लेट ’ के लिये दिए गए एक इन्टरव्यू में कहा, ‘मैं पूरी तरह सुप्रीम कोर्ट को जिम्मेदार मानता हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं मानता हूं कि जो लोग 2जी में गलत तरीके से लाइसेंस देने के लिए ज़िम्मेदार हैं उन पर नियंत्रण लगाया जाए. लेकिन सामूहिक रूप से लाइसेंसे को रद्द करना, वह भी तब जब विदेशी निवेश भी हो. देखिये जब कोई विदेशी निवेश करता है तो यह नियम है कि उसके साथ एक भारतीय पार्टन