Posts

Showing posts with the label Darbhanga Parcel Blast News

Darbhanga Blast News: गिरफ्तार आतंकियों के फौजी पिता ने कहा- मेरे बेटों ने RAW और IB के लिए काम किया था, पटना लाए गए आरोपी

Image
Hindi News  »  State  »  Bihar  »  Darbhanga Blast News Big Updates: The army father of the arrested terrorists said my sons worked for RAW and IB Facebook Twitter Whatsapp Email   कई सालों पहले मेरे बेटे के पास कॉल आई थी और उन्होंने ने ही उसे पाकिस्तना भेजा था. पिता ने कहा कि वही महिला अधिकारी मेरे बेटों को फंसा रही है. TV9 Hindi Updated On - 2:09 pm, Fri, 2 July 21 Edited By: Ankit Francis बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने हैदराबाद से दरभंगा स्टेशन पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Blast Case) मामले में नासिर (Nasir Malik) और इमरान मलिक (Imran Malik) दो सभी आतंकी भाइयों को गिरफ्तार किया था. इन लोगों पर पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) से जुड़ कर भारत में आतंकी साजिश करने का आरोप लगा है.एनआईए की जांच में यह भी सामने आया है कि इन दोनों भाइयों ने ही ट्रेन में केमिकल बम (Chemical Bomb) वाला पार्सल रखा था. NIA अब दोनों लोगों को लेकर पटना पहुंच गई है. अब पूरे मामले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. आरोपी भाइयों के पिता ने कहा कि है कि मेरे बेटों ने RA