16 जून 2019 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES बिहार में प्रचंड गर्मी और लू के कहर से क़रीब 70 लोगों की मौत हो गई है. ये मौतें औरंगाबाद, गया और नवादा ज़िले में हुई हैं. औरंगाबाद ज़िले में 33, गया में 25 और नवादा में 13 लोगों की मौत लू से हुई है. कुल 71 लोगों की मौत हुई है. बिहार सरकार ने इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं की है लेकिन ज़िला अस्पतालों ने इसकी पुष्टि की है. राज्य के प्रधान सचिव का कहना है कि सभी मौतों की जांच के बाद ही सरकार आंकड़ा जारी करेगी. राज्य सरकार की ओर से सभी मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपए की अनुदान राशि देने की घोषणा की गई है. वहीं बिहार में चमकी बुखार से बच्चों की मौत का सिलसिला भी नहीं थम रहा. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ शनिवार को क़रीब 20 और बच्चों की मौत हो गई. इस बीमारी से अब तक क़रीब 100 की जान जाने की बात कही जा रही है. null आपको ये भी रोचक लगेगा देवगौड़ा की ख़बर छापने पर संपादक पर मुक़दमा बैलेट बॉक्स में