हैदराबाद रेप अभियुक्तों का 'एनकाउंटर' केस: सुप्रीम कोर्ट के जज करेंगे जांच
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट AFP हैदराबाद 'एनकांउटर' की जाँच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने बलात्कार के आरोप में गिरफ़्तार किए गए चार लोगों के मारे जाने की न्यायिक जाँच की रिपोर्ट, छह महीने में पूरी करने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने एक वेटरिनरी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में पकड़े गए चार लोगों को छह दिसंबर को गोली मारे जाने की न्यायिक जाँच के आदेश दिए हैं. आदेश में कहा गया है कि तीन सदस्यीय जाँच पैनल सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस वीएस सिरपुरकर की अध्यक्षता में काम करेगा, इसमें मुंबई हाईकोर्ट की पूर्व जज रेखा बलदोता और सीबीआई के पूर्व निदेशक कार्तिकेयन भी शामिल होंगे. तेलंगाना हाइकोर्ट और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग इस मामले की जाँच कर रहे थे लेकिन अब वे आगे जाँच नहीं करेंगे. null आपको ये भी रोचक लगेगा नौ दिसंबर तक सुरक्षित रखें अभियुक्तों के शव : हाई कोर्ट निर्भया रेप: एक दोषी की दया याचिका राष्ट्रपति