Skip to main content

Posts

Showing posts with the label COronaVirus_Hotspots

दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कोरोना के कितने हॉटस्पॉट?

Getty Images Copyright: Getty Images दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए हॉटस्पॉट इलाक़ों को सील करने का फ़ैसला किया है. दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली में बीस इलाक़ों को सील किया जाएगा और सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि इन इलाक़ों तक ज़रूरी सामान पहुंचता रहे. इसके साथ ही दिल्ली में मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 15 ज़िलों में हॉटस्पॉट चुने गए इलाक़ों को सील करने के निर्देश जारी किए हैं. इन इलाक़ों में ग़ाज़ियाबाद के 13, नोएडा के 12, कानपुर के 12 और वाराणसी के 4 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं. इसके साथ ही आगरा में सबसे ज़्यादा 22 हॉटस्पॉट हैं. वहीं, शामली में 3, मेरठ में 7, बरेली में 1, बुलंदशहर में 3, बस्ती में 3, फ़िरोज़ाबाद में 3, सहारनपुर में 4, महाराजगंज में 4, सीतापुर में 1 और लखनऊ में 8 बड़े और 5 छोटे हॉटस्पॉट चुने गए हैं. https://www.bbc.com/hindi/live/india-52225248