मोदी के महाफेरबदल' को अख़बारों ने बताया - डिलीट, रिसेट - प्रेस रिव्यू
इमेज स्रोत, REUTERS आज यानी गुरुवार को सभी अख़बारों ने अपने पहले पन्ने पर मोदी सरकार के मंत्रीमण्डल में हुए फेरबदल को प्रमुखता से जगह दी है. अंग्रेज़ी अख़बार, द हिन्दू लिखता है कि पीएम मोदी ने मंत्रीमण्डल विस्तार के दौरान कई कद्दावर नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया. उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए दो जूनियर मंत्रियों को कैबिनेट रैंक दी है और पहली बार बीजेपी पश्चिम बंगाल से चार सांसदों को काउंसिल ऑफ़ मिनिस्टर्स में लेकर आयी है. द इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है कि पीएम मोदी ने पिछला सब मिटाकर, नये सिरे से कहानी लिखने की शुरुआत की है. कोरोना महामारी के दौर में मोदी सरकार की क्षमता और उनकी साख पर उठते सवालों के बीच, उन्होंने 2014 के बाद अपने मंत्रीमण्डल में सबसे बड़ा फ़ेरबदल किया है. हिन्दी के अख़बारों ने इसे 'पीएम मोदी का महाफेरबदल' बताया है और अधिकांश अख़बारों ने मंत्रीमण्डल के विस्तार से जुड़ी सूचनाएं दी हैं, जैसे बताया गया है कि अब मंत्रीपरिषद में सर्वाधिक ग्यारह महिलाएं शामिल हैं. विज्ञापन इमेज स्रोत, TWITTER/@NARENDRAMODI द पायनियर अख़बार ने लिखा है कि पीएम मोदी ने