#Asam_NRC से बाहर हुए लोगों को जगी उम्मीदें ! RTI से प्राप्त सूचना ने जगाई उम्मीदें । प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मंत्री-संत्री के लिए नियम कुछ और आम भारतीयों के लिए कुछ ऐसा नहीं हो सकता ? कानून सब के लिए बराबर।
केंद्रीय मंत्रियों, NSA के नाम और नागरिकता के सबूत, RTI से खुलासा RTI के जरिए मांगी गई जानकारी में ये खुलासा हुआ है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सभी केन्द्रीय मंत्रियों, NSA, सीडीएस, तीनों सेना प्रमुखों के नाम और नागरिकता सबूत सरकार के रिकॉर्ड में नहीं है! जबकि प्रधानमंत्री मोदी के भारत में जन्म को ही सरकार ने उनका नागरिकता सबूत बताया है। फोटो: सोशल मीडिया/आरटीआई द्वारा प्राप्त जानकारी नवजीवन डेस्क Published: 15 Mar 2020, 9:00 PM Engagement: 9.768 K पूरे देश में एनआरसी लागू करने के लिए कमर कसे बैठी सरकार से एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है! राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सभी केन्द्रीय मंत्रियों, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, सीडीएस व तीनों सेना प्रमुखों के नाम और नागरिकता सबूत सरकार ने रिकॉर्ड में उपलब्ध ना होने की हैरान करने वाली जानकारी दी है! जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भारत में जन्म को ही सरकार ने उनका नागरिकता सबूत बताया है। आरटीआई द्वारा प्राप्त जानकारी 20 जनवरी 2020 को प्रधानमंत्री कार्यालय में लगाई गई आरटीआई