डांस करते, चलते-चलते कार्डियक अटैक और तुरंत मौत- क्या बढ़ रहे हैं ऐसे मामले?
सुशीला सिंह बीबीसी संवाददाता इमेज स्रोत, BOY_ANUPONG/GETTYIMAGES इमेज कैप्शन, डॉक्टरों के मुताबिक अस्पताल से बाहर होने वाले कार्डियक अरेस्ट में लोगों के तीन से आठ फ़ीसदी ही जीवित रहने की उम्मीद होती है. हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर लोगों को अचानक आए हार्ट अटैक के वीडियो वायरल होते देखे जा सकते हैं. सोशल मीडिया पर अलग-अलग इलाक़ों के वीडियो में जहाँ शादी में नाचता एक व्यक्ति अचानक ज़मीन पर गिरता दिख रहा है, वहीं एक दूसरे वीडियो में एक समारोह में लड़की हाथ में बुके ले जाते हुए गिर जाती है. एक अन्य वीडियो में अपने दोस्तों के साथ चलते-चलते एक व्यक्ति ज़मीन पर गिर जाता है. इन घटनाओं के बाद ट्विटर पर # heartattack भी ट्रेंड करने लगा था और लोग कमेंट करके इस तरह की अचानक मौतों पर चिंता व्यक्त करते दिखाई दिए. हाल ही में कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई थी. वो जिम में कसरत कर रहे थे. छोड़कर ये भी पढ़ें आगे बढ़ें ये भी पढ़ें कोरोना संक्रमण और हार्ट अटैक, क्या सालों बाद अचानक हो सकती है मौत? पीरियड्स से पहले क्यों आता है आत्महत्या का ख़याल दक्षिण भारत और दिल्ली की