बिहार में भी शुरू हुआ एनकाउंटर का खेल ।


मुजफ्फरपुर के बैरिया बस स्टैंड में हुआ फ़िल्मी स्टाइल में एनकाउंटर .....
मुज़फ्फरपुर में दिन दहाड़े अपराधियों ने 9 mm पिस्टल से किया अंधाधुंध फायरिंग
घटना स्थल पर एसएसपी मनोज कुमार के द्वारा भेजे गए STF की पुलिस टीम पर भी हुई गोलीबारी..
इनकाउंटर में एक अपराधी ढेर ....
घायल ट्रांसपोर्टर कुंदन सिंह को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान हुई मौत
अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया बस पड़ाव पर ट्रांसपोर्ट व्यवसाय करने वाले एक अपराधी कुंदन सिंह पर लगभग 10 की संख्या में आए अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी
ट्रांसपोर्ट व्यवसाई को बस के अंदर घुसकर चार गोलियां मारी गई।
जिससे व्यवसाई कुंदन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया ....
घटनास्थल पर स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि लगभग 10 कि संख्या मैं अपराधी बैरिया बस स्टैंड पहुंचे और बस के अंदर बैठे कुंदन सिंह को मारने के लिए बस के अंदर घुस गए अंदर से लगातार गोलियों की आवाज आने लगी बाहर बैठे बस के कर्मचारी गोलियों की आवाज पर सतर्क हो गए
उन लोगों ने बस को पूरी तरह से घेर लिया हालांकि अपराधी हथियार के बल पर भीड़ को हटाने में कामयाब रहे और भाग निकलने में कामयाब हो गए

एक अपराधी बस के अंदर छुप कर रुक रुक कर फायरिंग करता रह ... एसएसपी को सुचना मिलते STF की टीम एएसपी अभियान के नेतृत्व में भेजा गया ... घटना स्थल पर कई बार पुलिस टीम अपराधी को आत्म समर्पण करने के लिए होलटाती रही लेकिन हमलावर अपराधी बस के अंदर से लगातार पब्लिक और पुलिस को निशाना बना फायरिंग करता रहा ...
आम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस को भी जवाबी फायरिंग करनी पर गयी .. बस के बगल में दूसरे बस पर चढ़ STF ने मोर्चा सम्हाल किया फायरिंग .. लोगों को बचाने के लिए पुलिस की फायरिंग में अपराधी ढेर हो गया ... मृत अपराधी की पहचान रोहित के रूप में प्राम्भिक तौर पर की गयी है जो सीतामढ़ी का बताया जा रहा है
पूरे मामले पर एसएसपी मनोज कुमार ने बताया की तीन की संख्या में अपराधी कुंदन सिंह को गोली मारकर बस में छुप गए और अंदर से लगातार फायर करने लगे गोली की आवाज सुनकर STF की पुलिस अपराधियों को घर ले और दूसरे बस का छत पर चढ़कर गोलियां चलाई अपराधियों ने पुलिस पर भी गोलियों की बौछार कर दी गोलीबारी में पुलिस की गोली से एक अपराधी मारा गया
मनोज कुमार एसएसपी मुज़फ़्फ़रपुर
एक मारा गया अपराधी की पहचान सीतामढ़ी जिले के परसौनी गाँव के ओमप्रकाश यादव का बेटा रोहित कुमार के रूप में हुयी है
वहीँ अपराधियों के हमले में घायल कुंदन की इलाज के दौरान मौत हो गयी। ..
मुजफ्फरपुर में लगातार बढ़ते अपराध के मद्दे नजर एसएसपी के द्वारा STF QRT SIT और भी कई टीम बनाई गयी है .. जिस टीम के द्वारा लगातार जिला में विशेष अभियान भी चलाए जा रहे है अपराध पर लगाम के लिए

Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

Department of Education Directory