लखनऊ में श्मशान घाट के बाहर दीवार बनाने पर उठे सवाल

 


  1. लखनऊ श्मशान घाट

    समीरात्मज मिश्र

    लखनऊ से बीबीसी हिंदी के लिए

    यूपी में कोरोना संक्रमण का हॉट स्पॉट बने लखनऊ में गुरुवार को भैंसाकुंड स्थित बैकुंठ धाम श्मशान घाट के बाहरी हिस्से को नीले रंग की टिन की दीवारों से ढकने की तस्वीरें वायरल हुईं तो हंगामा मच गया.

    एक दिन पहले ही इसी श्मशान घाट से रात में जलती हुई चिताओं का वीडियो वायरल हुआ था और बताया जा रहा है कि लखनऊ नगर निगम प्रशासन ने बाहर टीन शेड की दीवार इसीलिए बनवा दी है ताकि लोग अंदर की भयावह स्थिति न देख सकें.

    श्मशान घाट के सड़के किनारे वाले इलाक़े को पूरा ढक दिया गया है.

    दीवार बनाकर इस जगह को कवर करने के बारे में नगर निगम के कोई अधिकारी कुछ भी बात करने से इनकार कर रहे हैं.

    जबकि दीवार बनाने का काम रहे मज़दूरों का कहना है कि इसके लिए उन्हें ऊपर से आदेश मिला है.

    लखनऊ के नगर आयुक्त अजय द्विवेदी से बात करने के लिए बीबीसी ने कई बार फ़ोन किया लेकिन हर बार फ़ोन उनके असिस्टेंट उठाते और कहते कि ‘’आप जो जानना चाहते हैं, बता दीजिए, साहब फ़्री होने पर आपको फ़ोन कर लेंगे."

    राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण से हालात बहुत ख़राब हो गए हैं और आरोप लग रहे हैं कि मृतकों की संख्या को छिपाया भी जा रहा है.

    बुधवार को लखनऊ के भैंसाकुंड स्थित श्मशान का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक साथ कई चिताएं जलती दिख रही थीं.

    इसके बाद अब नगर निगम ने नीली टिन शेड की दीवार खड़ी कर दी है जिससे अंदर की स्थिति दिखाई न पड़े.

    लखनऊ में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 5443 नए मामले आए हैं.

    मरीज़ों को अस्पतालों में बिस्तर नहीं मिल रहे हैं, अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है और मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाटों में जगह नहीं बची है.

    यहां तक कि शवों को जलाने के लिए लकड़ियां भी दूसरे ज़िलों से मंगाई जा रही हैं.

    राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं

Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

Department of Education Directory