Posts

Showing posts with the label टिकरी और #सिंघु_बॉर्डर_पर_किसानों_की_ट्रैक्टर_परेड

किसान आन्दोलन || दिल्ली हिंसा की साजिश किसने रची ?

Image
  Click kar Dekhen Puri Story  https://youtu.be/ImezeKrOly8

सिंघु बॉर्डर पर पत्थरबाजी और तनाव की खबर ।। आखिर जिमेदार कौन ?

Image
  https://www.facebook.com/NDTVIndia/videos/697130634263477/

लाल क़िले पर जब प्रदर्शनकारियों की भीड़ चढ़ गई, तब अंदर कौन फंसा था?

Image
  गुरप्रीत सैनी बीबीसी हिंदी 27 जनवरी 2021 इमेज स्रोत, SAJJAD HUSSAIN/AFP VIA GETTY IMAGES गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड निकाल रहे प्रदर्शनकारियों की भीड़ जब लाल क़िले पर चढ़ गई, उस वक़्त लाल क़िले के अंदर स्कूली छात्रों समेत कई लोग मौजूद थे. इस बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस के डीसीपी (नॉर्थ) एंटो अल्फोंस ने बताया कि 'लाल क़िले के अंदर उस वक़्त क़रीब 300 लोग थे, जिनमें बच्चे भी थे.' ये वो कलाकार थे जिन्होंने गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लिया था. आमतौर पर गणतंत्र दिवस परेड की झांकियां लाल क़िले तक आती हैं, फिर उन्हें अंदर ले जाया जाता है. विज्ञापन लेकिन पुलिस के मुताबिक़, क्योंकि किसानों ने अपनी ट्रैक्टर परेड वक़्त से पहले ही शुरू कर दी थी और वो फिर लाल क़िले की तरफ़ आ गए. 'जब तक झांकियां लाल क़िले में जा पातीं उससे पहले ही काफ़ी प्रदर्शनकारी लाल क़िले के अंदर घुस चुके थे और धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती जा रही थी.' छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें किसान ट्रैक्टर परेड हिंसा: एक देश, दो परेड, किसान और जवान के बीच ठिठका गणतंत्र दिल्ली पुलिस की चेतावनी के ब

इन सवालों का जवाब किसानों को नहीं सरकार को देना है !

https://www.linkedin.com/posts/bihar-broadcasting-a075721ba_%E0%A4%A6%E0%A4%B2-%E0%A4%B9%E0%A4%B8-%E0%A4%AA%E0%A4%B0-%E0%A4%95%E0%A4%97%E0%A4%B0%E0%A4%B8-%E0%A4%95-%E0%A4%AC%E0%A5%9C-%E0%A4%86%E0%A4%B0%E0%A4%AA-%E0%A4%9C%E0%A4%B5%E0%A4%AC-activity-6760204845669478400-SHL3  

TractorRally और किसानों को किसने किया बदनाम ? क्या हर आंदोलन को यूं ही कुचल दिया जाता रहेगा ?

Image
 

आंदोलन में असामाजिक तत्वों का घुसपैठ ?

Image
 

किसानों की ट्रैक्टर रैली में हिंसा || जिमेदार सरकार या किसान ?

Image
  किसानों की ट्रैक्टर रैली: शांतिपूर्ण मार्च में कैसे हुई हिंसा टीम बीबीसी हिन्दी दिल्ली 26 जनवरी 2021, 12:20 IST अपडेटेड 2 घंटे पहले भारत अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. अब तक इस दिन परेड में सैन्य टुकड़ियां, अत्याधुनिक हथियार, अलग-अलग राज्यों की झाकियां और लड़ाकू विमान नज़र आते थे. लेकिन इस बार के गणतंत्र दिवस में इन तस्वीरों के साथ हिंसा की तस्वीरें भी दिखी.  नए कृषि क़ानून के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे किसानों पर दिल्ली पुलिस कहीं लाठियाँ बरसाती नज़र आई तो कहीं किसान प्रदर्शनकारी पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ कर सेंट्रल दिल्ली में जबरन घुसते नज़र आए.  कहीं प्रदर्शनकारियों के हाथ में तलवारें दिखीं तो कहीं बस तोड़ते आंदोलनकारी तो कहीं आंसू गैस के गोले दागते पुलिस वाले.  विज्ञापन दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी और किसान नेता दोनों प्रदर्शन में शामिल होने वाले किसानों को हिंसा का रास्ता ना अपनाने की सलाह देते नज़र आए.  छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें किसान गणतंत्र परेड: ‘जब आन का सवाल बन जाए, तब आंदोलन के लिए निमंत्रण का इंतज़ार नहीं किया जाता’ किसानो