देश की जनता से 20 सवाल. 1-क्या मोदी जी के आने के बाद से देश में रोजगार बढ़ा है ? 2-नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री है या भाजपा के ? क्यूंकि एक प्रधानमंत्री को निष्पक्ष होना चाहिए क्या वो निष्पक्ष है बिहार चुनाव हो या असम चुनाव उनके भाषण को देख के लगता है आप को ?


सिमरन प्रजापति के फेसबुक वॉल से

देश की जनता से 20 सवाल.

1-क्या मोदी जी के आने के बाद से देश में रोजगार बढ़ा है ?

2-नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री है

या भाजपा के ? क्यूंकि एक प्रधानमंत्री को

निष्पक्ष होना चाहिए क्या वो निष्पक्ष है

बिहार चुनाव हो या असम चुनाव उनके भाषण

को देख के लगता है आप को ?

3-क्या आरएसएस जैसे कट्टर धार्मिक संघटन

देश के लिए सही है ,क्या हम आईएसआईएस की

राह पर नहीं चल रहे ?

4-मोदी सरकार आने के बाद से देश में महंगाई

काफी बढ़ गई है रेल किराया फिर बढ़ाया जा

रहा है लेकिन विपक्ष विरोध क्यों नहीं कर

रहा ?

5-पाकिस्तान को अमेरीका ने फाइटर प्लेन

दिए और भारत के विरोध करने पर भारत को

तोप दिए क्या यह दोनों देशो को गलत नहीं

लगता।

6-विकास दर क्यों निचे गिर रहा है ?

7-जेएनयू कांड से पहले हर दिन दिल्ली हाई

अलर्ट पर रहती थी लेकिन काण्ड के बाद

शांत ? क्या जेएनयू के कुछ कश्मीरी आतंकी को

पकड़ने के बाद देश सुरक्षित है ?

8-मोदी सरकार गरीब किसानो के लिए क्या

कार्य कर रही है ,सरकार ने अभी तक

प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत कितने

लोगो को मरणोपरांत भुगतान किया है ?

9-क्या भारत में मोदी सरकार सिर्फ एक

कटपुतली है ? सारा कंट्रोल आरएसएस के

हाथो में है ?

10-देश के सभी विश्विद्यालयों को क्यों

मोदी सरकार टारगेट कर रही है ?

11-जम्मू कश्मीर में पीडीपी के साथ सरकार

बनाने वाले मोदी जी क्या वजह है जो आतंकी

अफजल के पक्षधरों वाली पार्टी के साथ आप

खड़े है ?

12-abvp स्वामी विवेकानंद को अपना

आदर्श मानती है तो मोदी सरकार आने के बाद

से NCRT के आठवी से बारहवीं कक्षा के बीच

विवेकानंद ,भगत सिंह ,चंद्रशेखर आज़ाद का

नाम 3200 की जगह अभी मात्र 270 जगह

कर दिया गया क्यों ?

13-मोदी सरकार ने जो वादे बिहार चुनाव

में आपने बिहारवासियों के साथ किये क्या वो

वादे आपने पुरे किये ?

14-मोदी सरकार ने आते ही शिक्षा बजट

क्यों कम किया ?

15-आप बताए मोदी सरकार ने बैंकों से

उदयोगपतियों और व्यापारियों का एक लाख

चौदह हजार करोड़ का कर्ज़ माफ़ कर दिया ?

16-यह बताए की भारत सरकार क्या

विश्विद्यालय में ड्रेस कोड लाना चाहती है।

आप इसके पक्ष में है ?

17-मोदी सरकार बताए की रोहित वेमुला

की उत्पीड़न मामले में कितनो की गिरफ्तारी

हुई है ?

18-झारखंड के सत्ताधारी दल भाजपा के ही

विधायक ढुलू महतो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर

चोट पहुंचाने में लगे हुए हैं। बाघमारा के इस

विधायक की बदनामी रूस तक पहुंच गई है।

आईटेक्स-कारटेक्स की शिकायत पर कोलकाता

स्थित रूस के महावाणिज्य दूतावास ने

मुख्यमंत्री रघुवर दास से सुरक्षा की गुहार

लगाई है। अब आपकी ईमानदारी कहा है ?

19-व्यापम घोटाले पर आप शांत क्यों ?

20 -देश की राजधानी में भाजपा विधायक

की गुंडागर्दी और वो भी कोर्ट परीसर में

पत्रकार को क्यों दौड़ा के पिटा महिला

पत्रकार के साथ बदतमीजी क्यों ?

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1695847334020268&id=100007850527547&refid=17&_ft_=top_level_post_id.1695847334020268%3Atl_objid.1695847334020268%3Athid.100007850527547%3A306061129499414%3A2%3A0%3A1456819199%3A-9050517992746594872&__tn__=%2Ashttps://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1695847334020268&id=100007850527547&refid=17&_ft_=top_level_post_id.1695847334020268%3Atl_objid.1695847334020268%3Athid.100007850527547%3A306061129499414%3A2%3A0%3A1456819199%3A-9050517992746594872&__tn__=%2As

Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

Department of Education Directory