*🌇अब तक की प्रमुख🗞 खबरें 13 जून 2019*



📰 *चक्रवात💨 'वायु': एएआई ने 24 घंटे के लिए बंद👎 किए गुजरात के पांच बड़े 😲एयरपोर्ट* - चक्रवात वायु को देखते हुए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण(एएआई) बुधवार को घोषणा की है कि, आज रात 12 बजे से अगले 24 घंटे तक गुजरात के पांच हवाई अड्डों पर उड़ान सेवाएं स्थगित रहेंगी। इसके अलावा प्रशासन ने हेल्पलाइन नम्बर भी जारी कर दिए हैं। *(विस्तृत खबर के लिए टाइप करें-RU79)*

📰 *🤜एनआईए ने छापेमारी में आईएसआईएस तमिलनाडु😲 मॉड्यूल के मास्टरमाइंड को किया ⛓गिरफ्तार* - राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कोयंबटूर में सात जगहों पर छापेमारी के बाद आईएसआईएस तमिलनाडु मॉड्यूल के कथित मास्टरमाइंड मोहम्मद अजरुदीन को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। अजरुदीन और श्रीलंका में आत्मघाती हमला करने वाला जहरान हाशिम फेसबुक फ्रेंड्स थे। *(विस्तृत खबर के लिए टाइप करें-RV23)*

📰 *🤜कर्नाटक पोंजी धोखाधड़ी स्कीमः 👌पकड़े गए कंपनी के सात 👊निदेशक* - *(विस्तृत खबर के लिए टाइप करें-RV24)*

📰 *👉दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाने वाली 👩प्रतिष्ठा सिंह को मिला इटली का 👌नाइटहुड सम्मान* - इतालवी भाषा विशेषज्ञ प्रतिष्ठा सिंह को इटली ने नाइटहुड सम्मान प्रदान किया है। यह सम्मान भारत-इतालवी संबंधों को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक और राजनीतिक अध्ययन के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए प्रदान किया गया है। *(विस्तृत खबर के लिए टाइप करें-RV25)*

📰 *🤜साल 2018 में भारत में एफडीआई छह 😲प्रतिशत बढ़कर 42 अरब डॉलर💵 हुआ: यूएन* - साल 2018 में भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 6 प्रतिशत बढ़कर 42 अरब डॉलर पर पहुंच गया। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। *(विस्तृत खबर के लिए टाइप करें-RV26)*

📰 *👉दिल्ली में बढ़ा आटो-रिक्शा किराया, 😲आप सरकार ने जारी की 📄अधिसूचना* - दिल्ली की आप सरकार ने बुधवार को आटो किराया में वृद्धि को लेकर अधिसूचना जारी की। इससे मौजूदा किराये दरों में 18.75 प्रतिशत वृद्धि होगी। अगले कुछ महीने में होने वाले विधानसभा सुनाव से पहले यह कदम उठाया गया है। बताते हैं कि आम आदमी पार्टी को आगे बढ़ाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। *(विस्तृत खबर के लिए टाइप करें-RV27)*

📰 *👉बिहार के नालंदा में आसमानी ⚡बिजली से 4 लोगों की😱 मौत* - बिहार के नालंदा जिले में चार लोगों का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। यहां नूरसराय ब्लॉक के शेरपुर गांव में चार लोगों का शव मिला है। इस बारे में अधिकारी का कहना है कि हमे यह बताया गया है कि इन लोगों की मृत्यु आकाशीय बिजली की वजह से हुई है। *(विस्तृत खबर के लिए टाइप करें-RV22)*

📰 *👉वक्फ की संपत्ति और मुस्लिम लड़कियों👭 को लेकर मोदी सरकार का बड़ा🗣 ऐलान* - देशभर में वक्फ की संपत्ति को लेकर मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब वक्फ की जमीन को जियो टैगिंग के साथ डिजिटाइजेशन किया जाएगा। केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि इन तमाम वक्फ की जमीन पर स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, कम्युनिटी सेंटर, कॉमन सेंटर, हॉस्ट्ल आदि बनाए जाएंगे। *(विस्तृत खबर के लिए टाइप करें-RV28)*

📰 *👉अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो🗣 बोले- ‘मोदी है तो मुमकिन👌 है’* - अमेरिका-भारत बिजनेस काउंसिल की इंडिया आइडियाज समिट में पोम्पियो ने कहा, ''जैसा कि प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी ने अपनी हालिया कैंपेन में कहा था- मोदी है तो मुमकिन है, मैं इस ओर देख रहा हूं कि हमारे लोगों के बीच क्या संभव हो सकता है।'' *(विस्तृत खबर के लिए टाइप करें-RU81)*

📰 *पीएम मोदी ने मंत्रियों से🗣️ कहा- 9:30 बजे पहुंचें 🏢ऑफिस, घर से न करें👎 काम* - *(विस्तृत खबर के लिए टाइप करें-RU72)*

📰 *👉बिश्केक रवाना हुए पीए👤म मोदी, पाकिस्तानी एयरस्पेस का नहीं ❌करेंगे इस्तेमाल* - *(विस्तृत खबर के लिए टाइप करें-RU70)*

📰 *अब 📲व्हाट्सऐप के जरिए 👌उठाएं टिक टॉक के 😃कॉमेडी वीडियो का 🎆आनंद* - *(विस्तृत खबर के लिए टाइप करें-KT62)*

सभी लेखों को पढऩे के लिए टाइप करें RV29



Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

Department of Education Directory