बंगाल की घटना पर रवीश कुमार ने वीडियो क्यों नहीं बनाया? इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो इस वीडियो को पूरा देखकर दिखाइये। किसी भी घटना पर वीडियो बनाने और नहीं बनाने को लेकर आपको जवाब जानना चाहिए। मुख्यधारा की मीडिया से बेदखल होने के बाद हर दिन का वीडियो बनाना आसान नहीं। फिर भी आपको इस वीडियो में विस्तार से बताया है कि क्यों नहीं बनाया। यह वीडियो काफी लंबा है। हमने बताया है कि बंगाल पर क्यों आज बना रहा हूं, क्यों हैदराबाद से लेकर नागपुर की हिंसा पर वीडियो नहीं बना सका। बंगाल के मुर्शिदाबाद में जो हुआ है वह दंगा ही है। विरोध प्रदर्शन नहीं लगता है। पुलिस नाकाम रही है और इस मामले में नाकामी ममता बनर्जी तक जाती है। लेकिन जिस तरह से झूठ फैलाया जा रहा है, नफरती बयान दिए जा रहे हैं, आप उन बातों को भी नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते। उम्मीद है आप IPL छोड़ कर बंगाल पर मेरा वीडियो देखेंगे।
"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"
सिमरन प्रजापति with Rekha Vinod Jain and 4 others Mon · क्या खुब लिखा है किसी ने ... "बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!" न मेरा 'एक' होगा, न तेरा 'लाख' होगा, ... ! न 'तारिफ' तेरी होगी, न 'मजाक' मेरा होगा ... !! गुरुर न कर "शाह-ए-शरीर" का, ... ! मेरा भी 'खाक' होगा, तेरा भी 'खाक' होगा ... !! जिन्दगी भर 'ब्रांडेड-ब्रांडेड' करने वालों ... ! याद रखना 'कफ़न' का कोई ब्रांड नहीं होता ... !! कोई रो कर 'दिल बहलाता' है ... ! और कोई हँस कर 'दर्द' छुपाता है ... !! क्या करामात है 'कुदरत' की, ... ! 'ज़िंदा इंसान' पानी में डूब जाता है और 'मुर्दा' तैर के दिखाता है ... !! 'मौत' को देखा तो नहीं, पर शायद 'वो' बहुत "खूबसूरत" होगी, ... ! "कम्बख़त" जो भी ...
Comments